फरीदाबाद: दिल्ली आगरा नेशनल हाइवे (Delhi Agra National Highway Faridabad) पर स्थित हेलमेट बनाने वाली स्टड्ड्स कंपनी के कर्मचारी पर एक हफ्ते पहले कंपनी प्लांट के बाहर नकाबपोशों ने हमला किया था. एक हफ्ते बाद कर्मचारी की मौत हो गई. हत्या के विरोध में परिजनों ने बुधवार सुबह कंपनी गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान परिजनों ने कंपनी प्रबंधन और हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. इसके बाद एसीपी विष्णु प्रसाद ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और उन्हें मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन मौके से शव उठाने को राजी हो गए. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीन नकाबपोश और कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मनोज अलीगढ़ का रहने वाला था. वह फरीदाबाद में हेलमेट बनाने वाली स्टड्स कंपनी में काम करता (Death of employee working in helmet company) था. परिजनों का आरोप है कि 21 सितंबर को मनोज को सरियों से मार-मार कर बेहाल कर दिया गया. हमले में उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर आए थे. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी उसे काफी चोटें आई थी. मृतक की पत्नी की माने तो कंपनी के एचआर में रवि नाम के अधिकारी ने 21 तारीख को उसके पति को सरियों से पिटवाया है. उसके बाद पीड़ित मनोज को परिजन अलीगढ़ ले गए जहां इलाज के दौरान कल रात को उसने दम तोड़ दिया.
वहीं परिवार के अन्य शख्स ने पुलिस से कहा कि अलीगढ़ के बाद बामहणी गांव का रहने वाला 24 साल का मनोज हेलमेट बनाने वाली कंपनी में 10 महीने पहले नौकरी कर रहा था. 16 सितंबर को कंपनी के अधिकारी ने उसे फोन कर दोबारा से कंपनी में नौकरी करने का ऑफर दिया. इस पर मनोज ने 17 सितंबर को अलीगढ़ से फरीदाबाद आकर कंपनी में नौकरी करनी शुरू कर दी. इसका पता चलने पर मनोज के स्थान पर काम करने वाले युवक ने मनोज को धमकी दी कि वह नौकरी छोड़ दे नहीं तो वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. धमकी देने के चार दिन बाद इस युवक ने अपने नकाबपोश साथियों के साथ मिलकर 21 सितंबर शाम को कंपनी गेट के बाहर मनोज पर हमला कर दिया. हमले में उसके दोनों हाथ और एक पैर फ्रैक्चर हो गया. हमले का पता चलने पर परिजन उसे अलीगढ़ ले गए. उपचार के दौरान अलीगढ़ में मनोज की मौत गई.