फरीदाबाद: पनीर भी क्या आपकी सेहतबिगाड़ सकता है. इतना ही नहीं वो कैंसर जैसी बीमारी को जन्म दे सकता है. ये सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. इस बात का खुलासा फरीदाबाद के एक आरटीआई एक्टिविस्टने किया है. उन्होंने बताया है कि जिले के फूड इंस्पेक्टर द्वारा लिए गए पनीर के 27 सेम्पलों में से 26 सेम्पल फेल पाए गए है.
सावधान ! पनीर बिगाड़ सकता है आपकी सेहत
इतना ही नहीं फेल सेम्पलों में यूरिया, डिटर्जन और घटिया ऑयल जैसे घातक और मिलावटी पदार्थ भी पाए गए हैं और सबसे बड़ी बात पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं पर इन लोगों पर कार्रवाई की बजाए पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया और मामले को दबा दिया गया.आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद ने प्रेस कॉफ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया.