ETV Bharat / city

RTI ने किया बड़ा खुलासा, पनीर के 27 सेंपल में से 26 फेल - सेंपल

मिलावटी घी के बाद जिले में आरटीआई ने मिलावटी पनीर का खुलासा किया है और 27 में से पनीर के 26 सेंपल फेल मिले हैं

सावधान ! पनीर से जरा बचके
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 12:14 AM IST

फरीदाबाद: पनीर भी क्या आपकी सेहतबिगाड़ सकता है. इतना ही नहीं वो कैंसर जैसी बीमारी को जन्म दे सकता है. ये सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. इस बात का खुलासा फरीदाबाद के एक आरटीआई एक्टिविस्टने किया है. उन्होंने बताया है कि जिले के फूड इंस्पेक्टर द्वारा लिए गए पनीर के 27 सेम्पलों में से 26 सेम्पल फेल पाए गए है.

सावधान ! पनीर बिगाड़ सकता है आपकी सेहत
इतना ही नहीं फेल सेम्पलों में यूरिया, डिटर्जन और घटिया ऑयल जैसे घातक और मिलावटी पदार्थ भी पाए गए हैं और सबसे बड़ी बात पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं पर इन लोगों पर कार्रवाई की बजाए पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया और मामले को दबा दिया गया.आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद ने प्रेस कॉफ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया.

paneer can spoil your health
सावधान ! पनीर से जरा बचके

फरीदाबाद: पनीर भी क्या आपकी सेहतबिगाड़ सकता है. इतना ही नहीं वो कैंसर जैसी बीमारी को जन्म दे सकता है. ये सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. इस बात का खुलासा फरीदाबाद के एक आरटीआई एक्टिविस्टने किया है. उन्होंने बताया है कि जिले के फूड इंस्पेक्टर द्वारा लिए गए पनीर के 27 सेम्पलों में से 26 सेम्पल फेल पाए गए है.

सावधान ! पनीर बिगाड़ सकता है आपकी सेहत
इतना ही नहीं फेल सेम्पलों में यूरिया, डिटर्जन और घटिया ऑयल जैसे घातक और मिलावटी पदार्थ भी पाए गए हैं और सबसे बड़ी बात पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं पर इन लोगों पर कार्रवाई की बजाए पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया और मामले को दबा दिया गया.आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद ने प्रेस कॉफ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया.

paneer can spoil your health
सावधान ! पनीर से जरा बचके
फरीदाबाद - आरटीआई से हुआ खुलासा - पनीर के 27 में से 26 सेम्पल फेल - मात्र पांच हजार का जुर्माना कर मामलो को दबाया गया।  

Download link - https://we.tl/t-NcIlLSTymm  

SCRIPT ----

एंकर - हेल्दी फ़ूड कहे जाने वाला पनीर भी क्या आपकी सेहत  बिगाड़ सकता है और कैंसर जैसी बिमारी को जन्म दे सकता है यह सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे इस बात का खुलासा फरीदाबाद के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने किया है जिसमे कहा गया है की फरीदाबाद जिले में फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा लिए गए पनीर के 27 सेम्पलों में से 26 सेम्पल फेल पाए गए है।  फेल सेम्पलों में यूरिया , डिटर्जन और घटिया ऑयल जैसे घातक पदार्थो की पुष्टि की गयी है।  एक्टिविस्ट द्वारा अपने स्तर पर भी सेम्पलों की गवर्मेंट अप्रूव्ड लैब से जांच करवाई गयी जो फेल पाए गए।  ख़ास बात यह है की इन लोगो पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की गयी बल्कि मात्र पांच - पांच हजार रूपये के जुर्माने लगाकर इतिश्री कर ली गयी।  डाक्टरों ने मिलावटी पनीर से कैंसर होने की बात कही है वहीँ कानून के जानकारों के अनुसार ऐसे मामलो में सजा का प्रावधान भी है लेकिन मात्र थोड़ा सा जुर्माना लगाकर मिलावट के मामलो को दबा दिया गया.  

वीओ : दिखायी दे रहा यह नज़ारा आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद द्वारा आयोजित प्रेससवार्ता का है जहाँ उनके साथ एक्सपर्ट डाक्टर विश्वरूप रॉय चौधरी और सुप्रीम कोर्ट के वकील पद्मश्री डाक्टर ब्रम्हदत्त ख़ास तौर पर मौजूद रहे।  वरुण श्योकंद ने खुलासा करते हुए बताया की आरटीआई के माध्यम से उन्होंने जानकारी ली थी जिसके तहत सरकारी विभाग द्वारा फरीदाबाद जिले से  फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा लिए गए पनीर के 27 सेम्पलों में से 26 सेम्पल फेल पाए गए है।  फेल सेम्पलों में यूरिया , डिटर्जन और घटिया ऑयल जैसे घातक पदार्थो की पुष्टि की गयी है। उन्होंने हैरानी प्रगट करते हुए कहा की दोषी लोगो पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की गयी बल्कि मात्र पांच - पांच हजार रूपये के जुर्माने लगाकर इतिश्री कर ली गयी । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अब वह इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे और दोषियों को सजा दिलवाने का काम करेंगे।  वहीँ प्रेससवार्ता में मौजूद एक्सपर्ट डाक्टर विश्वरूप रॉय चौधरी ने कहा की ऐसा पनीर खाने से कैंसर जैसी गंभीर बिमारी हो सकती है इसलिए खाने पीने की चीजों को लेकर कठोर कदम उठाय जाने की ज़रूरत है।  मौके पर मौजूद सुप्रीम कोर्ट के वकील पद्मश्री डाक्टर ब्रम्हदत्त ने हैरानी जतलाते हुए कहा की मिलावटखोरों को मात्र जुर्माना लगाकर छोड़ना यह दर्शाता है की हरियाणा में कानून का पालन नहीं किया जा रहा।  

बाइट - वरुण श्योकन्द - आरटीआई एक्टिविस्ट 
बाइट - डाक्टर विश्वरूप रॉय चौधरी 
बाइट - पदमश्री डाक्टर ब्रम्हदत्त - वकील - सुप्रीम कोर्ट 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.