फरीदाबाद: ईएसआई कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. 13 अगस्त से ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू कर दी जाएगी. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से इस बारे में अस्पताल प्रबंधन को पत्र जारी कर दिया गया है.
बता दें कि, कोरोना वायरस के चलते ईएसआई अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं बंद कर दी गई थी. ओपीडी सेवा बंद होने से ईएसआई कार्ड धारकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ईएसआई अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद होने से कार्डधारक निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा पा रहे थे.
गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण ईएसआई अस्पताल को कोविड-19 अस्प्ताल बना दिया गया था और ईएसआई अस्पताल के डॉक्टर कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज करने में जुटे हुए हैं. लेकिन अब फरीदाबाद में धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है. इसी को देखते हुए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद प्रबंधन ने ओपीडी सेवा 13 अगस्त से शुरू करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- रूस ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, पुतिन की बेटी को लगा पहला टीका
हालांकि इन ओपीडी सेवा में कुछ कैटिगरी रखी गई हैं. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में मेडिसिन, सर्जरी, ओबीजी और ऑर्थो में 100-100 मरीज देखें जाएंगे. इसके अलावा स्किन, ईएनटी में 50-50 मरीज देखें जायेंगे. खैर राहत बात ये है कि ईएसआई अस्पतालों में मेडिकल सेवा शुरू होने से इसके कार्ड धारकों को बेहद फायदा होगा क्योंकि अभी कार्ड धारको को निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराना पड़ रहा है.