ETV Bharat / city

फरीदाबाद में सफाई कर्मचारियों की मौत का मामला: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजा नोटिस

फरीदाबाद के अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC notice on Faridabad Safai Karamchari death) ने संज्ञान लिया है. मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में डीजीपी और मुख्य सचिव को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. 5 सितंबर को सीवेज टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई थी.

फरीदाबाद सफाई कर्मचारी मौत पर एनएचआरसी का नोटिस
फरीदाबाद सफाई कर्मचारी मौत पर एनएचआरसी का नोटिस
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 6:40 PM IST

दिल्ली: फरीदाबाद के एक अस्पताल में सीवेज टैंक की सफाई के दौरान चार लोगों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने हरियाणा के मुख्य सचिव और DGP को नोटिस भेजा है. मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में जवाब मांगा है. फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित मोरिंगो क्यूआरजी अस्पताल (Faridabad Moringo QRG Hospital) में बुधार को सीवर टैंक की सफाई करते समय 4 सफाई कर्मचारियों की मौत (four laborers died in faridabad) हो गई थी. बताया जा रहा है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई. इस घटना के बाद सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर और मृतक के भाई ने अस्पताल पर जबरन टैंक की सफाई करवाने के गंभीर आरोप लगाए थे.

मृतक के परिजनों का कहना है कि कर्मचारियों का काम सीवर टैंक की सफाई करने का नहीं था, फिर भी जबरन उनसे सीवर टैंक (accident during sewer cleaning in faridabad) की सफाई कराई गई, जबकि अस्पताल में कोई भी सुरक्षा के उपकरण नहीं थे. जिसके चलते टैंक के अंदर उतरे चारों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग की है.

मृतकों में दो का नाम रवि, एक का नाम रोहित और एक का नाम विशाल है. चारों मृतक दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले थे. घटना के बाद सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर ने QRG अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए है. सुपरवाइजर ने कहा कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में टैंक की सफाई करने जैसा कोई काम शामिल नहीं था, बावजूद इसके सभी मजदूरों को जबरन टैंक की सफाई का काम करवाया गया. किसी भी मजदूर के पास सुरक्षा उपकरण नहीं थे. जिसके चलते टैंक की सफाई करने उतरे सभी कर्मचारियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई.

मामले में एसीपी महेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 16 से मोरिंगो क्यूआरजी हॉस्पिटल में सीवर टैंक की सफाई करते समय 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हुई है. सभी सफाई कर्मचारी दिल्ली के एक निजी कंपनी से बुलाए गए थे. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सीवर टैंक साफ करते वक्त 4 मजदूरों की मौत, जहरीली गैस की वजह से घुटा दम

दिल्ली: फरीदाबाद के एक अस्पताल में सीवेज टैंक की सफाई के दौरान चार लोगों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने हरियाणा के मुख्य सचिव और DGP को नोटिस भेजा है. मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में जवाब मांगा है. फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित मोरिंगो क्यूआरजी अस्पताल (Faridabad Moringo QRG Hospital) में बुधार को सीवर टैंक की सफाई करते समय 4 सफाई कर्मचारियों की मौत (four laborers died in faridabad) हो गई थी. बताया जा रहा है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई. इस घटना के बाद सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर और मृतक के भाई ने अस्पताल पर जबरन टैंक की सफाई करवाने के गंभीर आरोप लगाए थे.

मृतक के परिजनों का कहना है कि कर्मचारियों का काम सीवर टैंक की सफाई करने का नहीं था, फिर भी जबरन उनसे सीवर टैंक (accident during sewer cleaning in faridabad) की सफाई कराई गई, जबकि अस्पताल में कोई भी सुरक्षा के उपकरण नहीं थे. जिसके चलते टैंक के अंदर उतरे चारों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग की है.

मृतकों में दो का नाम रवि, एक का नाम रोहित और एक का नाम विशाल है. चारों मृतक दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले थे. घटना के बाद सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर ने QRG अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए है. सुपरवाइजर ने कहा कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में टैंक की सफाई करने जैसा कोई काम शामिल नहीं था, बावजूद इसके सभी मजदूरों को जबरन टैंक की सफाई का काम करवाया गया. किसी भी मजदूर के पास सुरक्षा उपकरण नहीं थे. जिसके चलते टैंक की सफाई करने उतरे सभी कर्मचारियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई.

मामले में एसीपी महेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 16 से मोरिंगो क्यूआरजी हॉस्पिटल में सीवर टैंक की सफाई करते समय 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हुई है. सभी सफाई कर्मचारी दिल्ली के एक निजी कंपनी से बुलाए गए थे. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सीवर टैंक साफ करते वक्त 4 मजदूरों की मौत, जहरीली गैस की वजह से घुटा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.