नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सोमवार को दिन-दहाड़े एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. वहीं ये मामला अब पूरे देश में सुर्खियों में आ गया है.
कांग्रेस ने जहां हरियाणा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है, वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञाल ले लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है और डीजीपी हरियाणा को पत्र लिखा है.
-
NCW is taking suo moto cognizance of the incident and writing to DGP Haryana to nab the other accused: Rekha Sharma, Chairperson of National Commission for Women (NCW) https://t.co/GGCfK5XrKN pic.twitter.com/LozkiFs12r
— ANI (@ANI) October 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">NCW is taking suo moto cognizance of the incident and writing to DGP Haryana to nab the other accused: Rekha Sharma, Chairperson of National Commission for Women (NCW) https://t.co/GGCfK5XrKN pic.twitter.com/LozkiFs12r
— ANI (@ANI) October 27, 2020NCW is taking suo moto cognizance of the incident and writing to DGP Haryana to nab the other accused: Rekha Sharma, Chairperson of National Commission for Women (NCW) https://t.co/GGCfK5XrKN pic.twitter.com/LozkiFs12r
— ANI (@ANI) October 27, 2020
गौरतलब है कि बीते दिन यानि सोमवार को छात्रा जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- छात्रा हत्या को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा