फरीदाबाद: चुनाव के नजदीक आते ही नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश में सरकार की खिलाफत करने का मन बना लिया है जिसके चलते नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कर्मचारियों ने 27 से 30 अगस्त तक पूरे प्रदेश में हड़ताल करने का नोटिस दिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाई नई नीति, महिला आयोग कर रहा जागरूक
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बताया कि पूरे प्रदेश मे सरकार की वादाखिलाफी को लेकर 61 नगर पालिका, 16 नगर परिषद और 10 नगर निगम के कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश में ज्ञापन के माध्यम से 27 से 30 अगस्त तक हड़ताल करने का नोटिस दिया है,
लेकिन इस हड़ताल से पहले 8 और 9 अगस्त को सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के सभी विधायक, सांसद और मंत्रियों को ज्ञापन देंगे और उन्हें याद दिलाएंगे कि 24 मई को सरकार द्वारा तीन मंत्रियों की कमेटी बनाकर जो उनकी मांगे मानी गई थी उसे लागू नहीं किया गया और सरकार ने उनके साथ विश्वासघात किया है.
इसी कड़ी में 20 अगस्त को पूरे प्रदेश में झाड़ू प्रदर्शन करते हुए सरकार की पोल खोलेंगे तथा इसके साथ 22 अगस्त को प्रदेश के कर्मचारी टूल डाउन हड़ताल करेंगे और इसके बाद 26 अगस्त को मशाल जुलूस पूरे प्रदेश में निकाला जाएगा.
उन्होंने बताया कि 27 अगस्त से 30 अगस्त तक पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और फिर भी अगर सरकार नहीं चेती तो इस हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल दिया जाएगा.