फरीदाबाद: एक महिला अपनी दो बेटियों सहित ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा फरीदाबाद और तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन के बीच लक्कड़पुर फाटक के पास हुआ. जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिली उन्होंने इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी. जिसके बाद पुलिस के द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया.
महिला की हैं सात बेटियां
महिला और बेटियों ने आत्महत्या की है या फिर ट्रेन की चपेट में आई हैं इस पर अभी संशय बना हुआ है. जीआरपी का दावा है कि तीनों रात में शौच के लिए निकली थी और ट्रेन की चपेट में आ गई. घटना के वक्त मृतका का पति आगरा किसी काम से गया था. वह मोबाइल रिपेयरिंग और बिक्री का काम करता है. 21 साल पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी. इनकी सात बेटियां हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में इंस्पेक्टर के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, हथियार के बल पर नकदी और गहने लूटे
मूलरूप से यूपी के एटा जिला के गांव अल्लापुर निवासी राजीव पाठक बचपन से ही फरीदाबाद के लक्कड़पुर गांव में किराए पर रहते हैं. गुरुवार दोपहर 12 बजे वो किसी काम से आगरा चले गए. घर पर पत्नी सुनीता (37) और बेटियां थी. शाम पांच बजे राजीव की मां उनके कमरे पर पहुंची.
रात करीब 7.30 बजे अचानक पत्नी सुनीता लक्कड़पुर फाटक के पास रेलवे लाइन की ओर चल दी. उनके पीछे दो बड़ी बेटियां सब्बी पाठक (18) और इंदू पाठक (16) भी पहुंच गई. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. कॉलोनी के लोगों ने पति राजीव को घटना की जानकारी दी.
मरने वाली दोनों बेटियां मां से रहती थी अलग
राजीव ने बताया कि मरने वाली बेटियां सब्बी और इंदू अपनी मां सुनीता से अलग कमरा किराए पर लेकर पास में ही रहती थी. बेटियों का मां से कुछ मनमुटाव रहता था. उन्होंने बताया कि शाम करीब पांच बजे उनकी पत्नी सुनीता से बात भी हुई थी, सबकुछ ठीकठाक था. अचानक क्या हुआ और तीनों कैसे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए कुछ पता नहीं.
पति ने कहा घर में था विवाद
उन्होंने माना कि घर में थोड़ा बहुत विवाद होता रहता है, लेकिन पत्नी और बेटियां ऐसा कदम उठा लेंगी सोचा भी नहीं था. उधर जीआरपी के सब इंस्पेक्टर राजपाल का कहना है कि तीनों शौच करने गई थी. उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई, लेकिन जीआरपी की ये कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है. परिजनों के मुताबिक उनके कमरे में टायलेट आदि की व्यवस्था है. ऐसे में तीनों का ट्रेन की चपेट में आना संदेह पैदा करता है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: सरकारी इंश्योरेंस दिलाने के नाम पर ठगता था गिरोह, दो आरोपी हुए गिरफ्तार