फरीदाबाद: अरावली के पहाड़ों की पथरीली जमीन पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में दूसरी बार फैशन शो का आयोजन किया गया. मेले की मुख्य चौपाल पर पूर्वांचल राज्य नगालैंड के कपड़े पहने खूबसूरत मॉडलों ने जलवा बिखेरा.
मेले में रैंप वॉक का जलवा
इस दौरान मॉडलों के कैटवॉक को देखकर दर्शकोंं से भरी चौपाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. इस फैशन शो को विश्व विख्यात फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने लाल, काला और सफेद रंग का अधिक प्रयोग करते हुए 3 माह के अथक प्रयास के बाद प्रदर्शित किया. फैशन शो के आयोजन के दौरान उनकी मेहनत मॉडलों द्वारा पहनी गई पोशाकों से साफ-साफ झलक रही थी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज, '100 दिनों में बोले गए 101 झूठ'
मेले में मौजूद रहे अधिकारी और मंत्री
मेले की हसीन शाम का शुभारंभ भारत सरकार की केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने किया. उनके साथ मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा, हरियाणा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. सोनिया खुल्लर, पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन, एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल, एडीजे यशिका, पर्यटन निगम के महाप्रबंधक विकास यादव, अतिरिक्त उपायुक्त रामकुमार सिंह उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:- गुरुग्राम में गंदगी के लिए इको ग्रीन कंपनी है जिम्मेदार! पार्षदों ने लगाई अनिल विज से गुहार
फरीदाबाद में चल रहा सूरजकुंड इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां हर रोज अलग-अलग राज्यों की झांकिया दिखाई जा रही हैं. ब्रज के ढोल नगाड़े और रसियों ने मेले में रौनक कर रखी है. वहीं मेले में तरह-तरह के हैंडीक्राफ्ट सज रहे हैं. ये मेला 16 फरवरी तक चलने वाला है.