फरीदाबाद: जिले में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला बीते 18 फरवरी की रात का है, जहां बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में चोरों ने एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं.
हैरानी की बात तो ये है कि 18 फरवरी को हुई इस वारदात के इतने दिन बीत जाने के बाद भी फरीदाबाद पुलिस ने अभी तक पीड़ितों को कार्रवाई के नाम पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. जिसके चलते पीड़ित दुकानदार ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताई है.
दरअसल फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से सुभाष कलोनी में 18 फरवरी की रात को एक चोर दीवार कूदकर दुकान के अंदर प्रवेश कर गया. पीड़ित दुकानदार की मानें वह दुकान के ऊपर बने मकान में सो रहा था कि उसे दुकान के अंदर कुछ हलचल महसूस हुई. जब वह दुकान की तरफ गया तो एक चोर दुकान से मोबाइल चुराकर दो बैग में भरकर उसे देखकर भागने लगा. जब उसने उसका पीछा किया तो चोर एक बैग को फेंक कर फरार हो गया.
पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान से लगभग एक लाख के मोबाइल फोन चोरी हुए हैं.जिसकी उसने पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने पुलिस चौकी में बुलाकर उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
पीड़ित दुकानदार मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पुलिस आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उनके मोबाइल फोन वापस दिलाएं.
बाईट-:चन्द्र शेखर ,पीड़ित दुकानदार का भाई।
ये भी पढ़ें- अच्छी खबर: 11 महीने बाद हरियाणा में लोकल ट्रेनें शुरू, पहले से ज्यादा देना होगा किराया