ETV Bharat / city

हरियाणा में गठबंधन से अलग हुई बीएसपी...यूपी में भी बुआ-बबुआ की दोस्ती में दरार - हार का मुंह देखना पड़ा

जिले में समीक्षा बैठक के दौरान बीएसपी के प्रदेश प्रभारी ने एलएसपी पर लोकसभा चुनाव में मिली हार का ठीकरा फोड़ा और जमकर आरोप लगाए.

एलएसपी बीएसपी का गठबंधन टूटा
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 4:44 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 5:28 PM IST

फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों में बीएसपी और एलएसपी के बीच हुए गठबंधन को मायावती ने तोड़ने का ऐलान कर दिया है.

'चुनाव में नहीं नजर आए सैनी के कार्यकर्ता'
फरीदाबाद पहुंचे बीएसपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. मेघराज से जब इस मुद्दे पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कहीं भी राजकुमार सैनी के कार्यकर्ता नजर नहीं आए.

क्लिक कर देखें वीडियो

'एलएसपी का कोई कैडर नहीं'
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस पार्टी का कोई कैडर ही नहीं है और जिसका कैडर नहीं उस पार्टी के साथ रहने का भी कोई मतलब नहीं बनता है. लोकसभा चुनाव में इसी की वजह से हार का मुंह देखना पड़ा.

'90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बीएसपी'
साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी 90 की 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों में बीएसपी और एलएसपी के बीच हुए गठबंधन को मायावती ने तोड़ने का ऐलान कर दिया है.

'चुनाव में नहीं नजर आए सैनी के कार्यकर्ता'
फरीदाबाद पहुंचे बीएसपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. मेघराज से जब इस मुद्दे पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कहीं भी राजकुमार सैनी के कार्यकर्ता नजर नहीं आए.

क्लिक कर देखें वीडियो

'एलएसपी का कोई कैडर नहीं'
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस पार्टी का कोई कैडर ही नहीं है और जिसका कैडर नहीं उस पार्टी के साथ रहने का भी कोई मतलब नहीं बनता है. लोकसभा चुनाव में इसी की वजह से हार का मुंह देखना पड़ा.

'90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बीएसपी'
साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी 90 की 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

https://we.tl/t-EvZzaLG1in 

एंकर - लोकसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी और राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा मंच के बीच हुए गठबंधन को आज बहुजन समाज पार्टी की  तरफ से तोड़ने का एलान कर दिया गया है। समीक्षा बैठक करने फरीदाबाद पहुंचे बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ मेघराज ने राजकुमार सैनी पर लोकसभा चुनावों में भाजपा की मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के नेताओं द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी राजकुमार सैनी विवादित बयान देते रहे। जिसकी वजह से पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा। डॉक्टर मेघराज ने राजकुमार सैनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पास पूरे हरियाणा में कहीं भी कैडर वोट दिखाई नहीं दिया। डॉक्टर मेघराज ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती की तरफ से केवल लोकसभा चुनावों के लिए राजकुमार सैनी से गठबंधन किया था, लेकिन जिस तरह के चुनाव परिणाम आए हैं, उसके बाद इस गठबंधन को तोड़ा जा रहा है । 
साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले हरियाणा के विधानसभा चुनावों में पार्टी 90 की 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। फरीदाबाद स्थित मनधीर सिंह मान के कार्यालय रतन वाटिका पर आयोजित इस समीक्षा बैठक में पलवल और फरीदाबाद दोनों जिलों के पार्टी पदाधिकारी बुलाए गए थे।जिनसे लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी मनधीर सिंह मान को मिली वोटों की समीक्षा की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं द्वारा या पदाधिकारियों द्वारा जो लापरवाही बरती गई, उस पर भी कार्यवाही का विचार किया जा रहा है। जल्द ही यदि पार्टी में पदाधिकारियों को बदलने की जरूरत पड़ी तो वह भी बदले जाएंगे।

विधानसभा चुनावों को लेकर डॉक्टर मेघराज ने साफ संदेश देते हुए कहा की पार्टी में कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती, लोकसभा जोन के प्रभारी डॉक्टर महेश, फरीदाबाद लोकसभा प्रभारी मनधीर सिंह मान, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष रतिराम, पलवल जिला अध्यक्ष कमल गौतम के अलावा सभी नौ विधानसभाओं के अध्यक्ष समेत मुख्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाइट - डॉ मेघराज, प्रदेश प्रभारी, बसपा।

 
Last Updated : Jun 4, 2019, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.