फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों में बीएसपी और एलएसपी के बीच हुए गठबंधन को मायावती ने तोड़ने का ऐलान कर दिया है.
'चुनाव में नहीं नजर आए सैनी के कार्यकर्ता'
फरीदाबाद पहुंचे बीएसपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. मेघराज से जब इस मुद्दे पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कहीं भी राजकुमार सैनी के कार्यकर्ता नजर नहीं आए.
'एलएसपी का कोई कैडर नहीं'
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस पार्टी का कोई कैडर ही नहीं है और जिसका कैडर नहीं उस पार्टी के साथ रहने का भी कोई मतलब नहीं बनता है. लोकसभा चुनाव में इसी की वजह से हार का मुंह देखना पड़ा.
'90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बीएसपी'
साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी 90 की 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.