फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड के मामले में सर्व समाज के लोगों ने बुधवार को सेक्टर-8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में एक पंचायत का आयोजन किया. इस पंचायत में निकिता के परिवार और बाकी लोगों ने सरकार पर निकिता मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
इस महापंचायत में 51 लोगों की कमेटी का भी गठन किया जो आगामी रूपरेखा को तैयार करेगी और निकिता के परिवार को न्याय दिलाने में मदद करेगी.
निकिता हत्याकांड के समय मामले को ठंडा करने के लिए सरकार ने जो पीड़ित परिवार से वायदा किया था उसको लेकर पीड़ित परिवार का आरोप है उनमें से किसी भी मांग को सरकार ने पूरा नहीं किया.
ये भी पढ़ें- निकिता तोमर हत्याकांडः सह आरोपी रेहान की जमानत याचिका खारिज
उसी को लेकर आज महापंचायत का आयोजन किया गया. उन सारी बातों को सरकार भूल गई है. निकिता के हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचा कर रहेंगे और ये लड़ाई आगे भी इसी तरह चलती रहेगी.
वहीं महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे नीमका गांव के सरपंच महिपाल आर्य की मानें तो निकिता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सर्व समाज के लोग आज यहां एकजुट हुए हैं और 51 लोगों की कमेटी बनाई है.
क्या है निकिता हत्याकांड ?
बता दें कि, 26 अक्टूबर 2020 को निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जब ये वारदात हुई तब निकिता कॉलेज से अपना पेपर देकर गेट के बाहर निकली थी. इस मामले में पुलिस ने निकिता हत्याकांड के आरोपी तौसीफ और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था.
कथित रूप से लव जिहाद का मामला होने के चलते काफी दिनों तक निकिता के इंसाफ को लेकर फरीदाबाद में जन आक्रोश भी देखने को मिला था. इस बीच सरकार की तरफ से मामले का जल्द निपटारा करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ट्रांसफर कर दिया था.
ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड: दो पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की हुई गवाही, कार मालिक ने दी सफाई