फरीदाबाद: आयकर विभाग की छापेमारी के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे षडयंत्र बताते हुए कोर्ट जाने की बात कही. ललित नागर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक उनके घर पर चार बार छापेमारी की जा चुकी है मगर एक भी बार उनके घर से ना ही नगद और ना ही कोई संबंधित कागजात बरामद हुआ है.
यह कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ प्रताड़ित करने के लिए की गई थी. पूर्व विधायक ने कहा कि इन 4 दिनों में आयकर विभाग की टीम ने उनके बुजुर्ग माता-पिता और बहू-बेटियों को घर में बंधक बनाकर रखा. उनको कहीं आने जाने नहीं दिया गया और ना ही किसी से बात करने की अनुमति दी गई.
ये भी पढ़ें- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं
ललित नागर ने खुले शब्दों में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वेष की भावना से उनके ऊपर छापेमारी करवा रही है. एक षड्यंत्र के तहत उन्हें और उनके पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है.
सरकार चाहती है कि वह कांग्रेस छोड़ दें, कांग्रेस का झंडा अपने घर से उतार दें और भाजपा के खिलाफ बोलना बंद कर दें तो इस प्रकार की छापेमारी से बच सकते हैं मगर वह ऐसा नहीं करेंगे. ऐसी कार्रवाई करवाकर उनके मानव अधिकारों का हनन किया गया है इसलिए अब वह कोर्ट भी जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में भी हाथ आजमाएगी JJP? दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जवाब