फरीदाबाद: जिले के तिगांव में व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. इस हत्या के बाद फरीदाबाद के व्यापारियों में काफी गुस्सा है. इसी वजह से उन्होंने आज तिगांव का बाज़ार बंद रखा है.
दरअसल ये व्यापारी तिगांव कस्बे में अपनी दुकान चलाता था और व्यापार करने के बाद देर रात अपने घर बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में लौट रहा था, लेकिन वहां पर किसी ने इको गाड़ी आगे लगाकर गाड़ी को रुकवा लिया और कनपटी पर गन लगाकर उसका अपहरण कर ले गए. देर रात ही व्यापारी की हत्या कर दी गई और शव को पृथला विधानसभा क्षेत्र में फेंककर फरार हो गए.
मृतक के परिजनों की मानें तो वह देर रात अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था. उसी समय सेक्टर-2 में बदमाश उसको जबरन हथियारों के बल पर अपहरण कर ले गए और उसकी हत्या कर दी. उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी. आशंका है कि बदमाशों ने हीरापुर गांव के पास ही व्यापारी हत्या की होगी. जिसके बाद शव को वहीं पर छोड़ दिया.
बहरहाल व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या से आसपास के इलाके में व्यापारी गुस्से में हैं. हत्या से गुस्साए व्यापारियों ने रोष प्रकट कर आज तिगांव में बाज़ार बंद रखने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि 47 वर्षीय व्यापारी तिगांव में हार्डवेयर की दुकान चलाता था.
थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस के एसएचओ सुदीप कुमार की मानें तो उन्होंने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कई टीम मामले की जांच कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- नाले में पड़े बोरे से आ रही थी दुर्गंध, खोला तो निकला युवक का शव