फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अंतरराज्यीय कार चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मणिपुर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चुराकर मणिपुर ले जाते थे.
रास्ते में इन्हें कहीं रोका-टोका ना जाए इसके लिए इन्होंने एनआईए के असिस्टेंट कमिश्नर का फर्जी कार्ड बनाया हुआ था. साथ ही ये लोग गाड़ी में वर्दी भी रखा करते थे. जिससे रास्ते में किसी भी तरह की कोई दिक्कत परेशानी ना आए.
पुलिस प्रवक्ता आदर्श दीप सिंह ने बताया कि दोनों चोर बेहद हाई-फाई तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपी फ्लाइट में सवार होकर मणिपुर से दिल्ली एनसीआर में आते थे और फिर यहां से लग्जरी गाड़ियां चुराकर मणिपुर ले जाते थे. वहीं मणिपुर और संभल इलाके में ये चोरी की गाड़ियों को बेच दिया करते थे. आरोपियों ने रास्ते में होटल में रुकने के लिए अलग-अलग पते के कई आधार कार्ड रखे हुए थे.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी अबुंग मेहताब और कबीर खान को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. जिससे अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के सभी सदस्यों तक पहुंचा जा सके और चोरी की गाड़ियां को बरामद की जा सके.
ये भी पढ़ें: किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोलीं सैलजा, 'ये लोकतांत्रिक नहीं तानाशाह सरकार है'