फरीदाबाद: महंगाई के चलते आम आदमी का सुबह का नाश्ता महंगा हो गया है. नमकीन, बिस्कुट, ब्रेड, रस, डबलरोटी के दामों में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है. दामों में बढ़ोतरी के चलते गरीब, मध्यमवर्गीय और मजदूर वर्ग की जेब पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा (Inflation in Faridabad) है. आमतौर पर हर किसी के दिन की शुरुआत चाय की चुस्कियों के साथ होती है. दिन में शरीर की थकान दूर करने के लिए भी इंसान चाय का सहारा लेता है और चाय के साथ ब्रेड, रस, डबलरोटी खाता है, लेकिन अब आम आदमी का सुबह का नाश्ता भी महंगाई की चपेट में आ गया है.
चाय की चुस्कियों से दिन की शुरुआत करने वालों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है. चाय के साथ-साथ दूसरी खाद्य सामग्री पर 3 गुना दामों में बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा आर्थिक तौर पर असर मजदूर वर्ग पर पड़ रहा है. दिन में 200 से लेकर 300 रुपये तक की कमाई करने वाले मजदूर को 50 रुपए तक का खर्चा चाय और अन्य सामान पर करना पड़ रहा है. हाल में ही हुई इस बढ़ोतरी के चलते मजदूर वर्ग खासा परेशान नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही लेकिन आए दिन खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं.
मजदूरों का कहना है कि चाय पहले 6 रुपये में मिल जाती थी लेकिन अब 10 रुपए की हो गई (tea price increase in Faridabad) है. चाय के साथ खाई जाने वाली मटठी 2रु. से बढ़कर 5रु. पर पहुंच गई है, ब्रेड का डिब्बा 25 रुपये से बढ़कर 30 रुपये तक पहुंच गया है. बिस्कुट का डब्बा 60 रुपये प्रति पैकेट से बढ़कर 70 रुपये प्रति पैकेट तक पहुंच गया है. रस का पैकेट 90 रु. से बढ़कर 110 रु. पहुंच गया है. डबल रोटी ₹15 रु. प्रति पीस से बढ़कर 20रु. पीस तक पहुंच गई है.मट्ठी 120रु. किलो से बढ़कर 140 रु. किलो पहुंच गई है.
मजदूरी करने वालों ने बताया कि वह 200 से 300 रुपए तक दिन में कमाई करते हैं और सुबह और शाम की चाय पर उनके करीब 50 रुपये से ज्यादा खर्च हो जाते हैं. वहीं दुकानदारों की मानें तो महंगाई का असर खाद्य सामग्री पर पड़ा है. कंपनी के द्वारा रेट बढ़ा दिए गए हैं. महंगाई के बढ़ जाने से चाय की टपरी लगाने वाले को भी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. उनकी मानें तो उनकी चाय और दूसरे सामान की बिक्री पर भी महंगाई के कारण काफी असर पड़ा है.
ये भी पढ़ें: HISAR: गैस सिलेंडर में लगी महंगाई की आग, LPG हुआ हजार के पार