फरीदाबाद: जहां नो पार्किंग का बोर्ड लगा है और गाड़ी ना पार्क करने की हिदायत दी गयी है. वहीं फरीदाबाद में अवैध पार्किंग (illegal parking in faridabad) करते लोग नजर आते हैं. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर के पास पुलिस प्रशासन की ओर से फुटपाथ पर गाड़ी पार्क न करने का बोर्ड लगाया, बावजूद इसके लोग यहां अपनी गाड़ियों को पार्क करते दिखाई दिए. ऐसा नहीं कि है यहां चालान नहीं काटा जाता है, चालान भी काटा जाता है, फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं.
फरीदाबाद में गाड़ियों के चालान: (Vehicle Challan in Faridabad) साल 2022 में 16 सितंबर तक यातायात पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो 21 लाख 3 हजार 145 चालान काटे गए और 7 करोड़ रुपए के लगभग का जुर्माना किया गया है. इसमें स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगे कैमरे से लाखों के पोस्टल चालान किए गए. 102551 ई-चालान काटे गए. इन चालानों में मुख्यतः 3 हजार 6 सौ 126 चालान ओवरस्पीडिंग, 3,925 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 79,452 चालान बिना हेलमेट यात्रा करने, 7,775 चालान अवैध पार्किंग के काटे गए. वहीं 13,558 नंबर प्लेट, 1006 प्रदूषण, 4,784 चालान बिना सीट बेल्ट यात्रा करने के शामिल है. साथ ही साल 2021 में 13 लाख 8 हजार 416 चालान काटे गए थे.