फरीदाबाद: गांव इमामुद्दीन पुर में लगभग 20 एकड़ सरकारी जमीन पर सरपंच द्वारा कराए गए अवैध कब्जे को हटाने गई प्रशासन की टीम बैरंग लौट गई. ड्यूटी मजिस्ट्रेट पूजा शर्मा ने अवैध कब्जा हटाने के लिए 10 दिन का समय दिया है.
ग्रामीणों की शिकायत पर उपमुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
गांव इमामुद्दीन पुर में लोगों ने पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे कर मकान बना लिए. जिसको लेकर कुछ ग्रामीणों ने अधिकारियों को शिकायत की थी, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस मुद्दे को ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने रखा. जिसपर उप मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला उपायुक्त की देखरेख में इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए एक कमेटी बनाई गई और इस कमेटी में बीडीपीओ पूजा शर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इन अवैध कब्जों से इस पंचायती जमीन को मुक्त कराने के आदेश दिए. जिसके बाद बीडीपीओ पूजा शर्मा की देखरेख में एक टीम इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए गांव में पहुंची.
बीडीपीओ ने ग्रामीणों को दिया दस दिन का समय
मामले में बीडीपीओ पूजा शर्मा ने कहा कि उन्होंने इलाके का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अवैध कब्जा हटाने के लिए दस दिन का समय दिया गया है ताकि वह अपना सामान यहां से निकाल सके. उन्होंने कहा कि सामान निकालने के बाद सभी अवैध निर्माणों को धराशाई कर दिया जाएगा. बीडीपीओ पूजा शर्मा ने कहा कि ग्रामीणोें की सेंटीमेंट देखते हुए उन्होंने इसे खाली करने के लिए दस दिन का समय दिया है.
पूजा शर्मा ने कहा कि उनके पास एक जेसीबी और पूरा पुलिस बल है. उन्होंने कहा कि इन अवैध कब्जों में किया गया निर्माण कच्चे हैं इसलिए इसे गिराने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.