ETV Bharat / city

फरीदाबाद: गर्मी ने किया बेहाल, सिर ढक कर निकल रहे लोग - fierce heat

फरीदाबाद में ईटीवी भारत की टीम ने अलग-अलग जगहों का दौरा किया. इस दौरान हमारे कैमरों में कुछ लोग चिलचिलाती धूप में शिकंजी पीते हुए नजर आए और कुछ लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक चलाते हुए नजर आए.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 28, 2019, 8:13 AM IST

फरीदाबाद: गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. दोपहर की चिलचिलाती धूप और गर्मी को देख लोग गर्मी से बचने के लिए लोग या तो शिकंजी का सहारा ले रहे हैं या सिर को कपड़े से ढक कर निकल रहे हैं. लगातार बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. किसानों की फसल भी तेज धूप और गर्मी से सूख रही है.

गर्मी ने किया बेहाल, क्लिक कर देखें वीडियो.

फरीदाबाद में ईटीवी भारत की टीम ने अलग-अलग जगहों का दौरा किया. इस दौरान हमारे कैमरों में कुछ लोग चिलचिलाती धूप में शिकंजी पीते हुए नजर आए और कुछ लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक चलाते हुए नजर आए. लोगों ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए वो नींबू पानी और गन्ने के रस का सहारा ले रहे हैं.

आपको बता दें कि चिलचिलाती धूप के कारण किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती गर्मी और तेज धूप के कारण किसानों की फसल सूखने लगी है, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

फरीदाबाद: गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. दोपहर की चिलचिलाती धूप और गर्मी को देख लोग गर्मी से बचने के लिए लोग या तो शिकंजी का सहारा ले रहे हैं या सिर को कपड़े से ढक कर निकल रहे हैं. लगातार बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. किसानों की फसल भी तेज धूप और गर्मी से सूख रही है.

गर्मी ने किया बेहाल, क्लिक कर देखें वीडियो.

फरीदाबाद में ईटीवी भारत की टीम ने अलग-अलग जगहों का दौरा किया. इस दौरान हमारे कैमरों में कुछ लोग चिलचिलाती धूप में शिकंजी पीते हुए नजर आए और कुछ लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक चलाते हुए नजर आए. लोगों ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए वो नींबू पानी और गन्ने के रस का सहारा ले रहे हैं.

आपको बता दें कि चिलचिलाती धूप के कारण किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती गर्मी और तेज धूप के कारण किसानों की फसल सूखने लगी है, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.



ओवर टेक करते समय पलटी हरियाणा रोड़वेज की बस-                            
  तीन  लोगों की मौके पर ही मौत,दर्जन भर यात्री घायल 
चंडीगढ़ से हिसार जा रही थी हरियाणा रोड़वेज की वातानुकूलित बस-
हिसार-चडीगढ़ हाईवे पर  दनौदा गांव के बीच हुआ हादसा-

एंकर :- हिसार-चंडीगढ हाईवे पर दनौदा गांव के पास  ओवर टेक करते समय  संतुलन बिगड़ने से हरियाणा रोड़वेज की बस पलट गई । इस दर्दनाक में तीन लोगो की मोत हो गयी दर्जनों भर  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  घटना की सुचना मिलते ही पुलिस व एम्बुलेंस मोके पर पहुंच गयी व  घायलों को तुरंत बरवाला व अग्रोहा पीजीआई में रेफर क्र दिया गया

वीओ :- 
 हरियाणा रोड़वेज की वातानुकूलित बस यात्रियों से भरी  बस चंडीगढ़  से हिसार जा रही थी बीच रास्ते  दनौदा गांव  के पास  ड्राईवर ने एक ट्रक को ओवर टेक करने की कौशिश की तो बस असंतुलित होकर डिवाईडर पर पलट गई उसके बाद दूसरी पलटी के बाद खेतों में जा गिरी।  जिससे बस की एक साईड के परखच्चे उड़ गए और दो लोग बस से बाहर भी जा गिरे। जिनकी मौके पर मौत हो गई।  घटना की पता चलते ही आपपास के लोग वहां पहुंचे और घायल लोगों को बस से निकालकर एम्बूलैंस व अन्य नीजि वाहनों की सहायता से अस्पताल में पहुंचाया। 

बाईट चश्मदीद यात्री की बाईट              
बाईट जाँच अधिकरी गुरमैल पुलिसकर्मी 


  मृतक के नाम आत्मा राम पुत्र हरिसिंह वासी परलीका हनुमानगढ़, अमित पुत्र जयप्रकाश वासी बहल जिला भिवानी, नेहा पुत्री क न्हैया लाल वासी हिसार  

-ये लोग हुए घायल:- इस हादसे मे अंजना पत्नी राजेश वासी हिमाचल, शर्मिला पत्नी भूप सिंह वासी राजस्थान, सुमेसता पत्नी राम सिंह वासी राजस्थान, शमसुदीन वासी मुबई, रणबीर वासी पटौदी, ममता, अमित सहित दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए है। जिन्हे उपचार के लिए हिसार व अग्रोहा भर्ती करवाया गया है। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.