फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में लगातार हो रही बारिश (rain in faridabad) की वजह से किसानों की बाजरा, कपास और धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. खेतों में पानी भरने की वजह से बाजरे की फसल पानी के ऊपर तैर रही है, जिसके अंदर अंकुर भी निकल आए हैं. किसानों ने कहा कि इस बारिश की वजह से उनकी फसल नष्ट हो गई (farmers crop loss in haryana) है. उनको भारी नुकसान हुआ है और वह सरकार से नष्ट हुई फसल का मुआवजा देने की मांग करते हैं. किसानों ने कहा कि सरकार अगर उनको मुआवजा देगी तभी उनकी फसल की कुछ भरपाई हो पाएगी अगर सरकार ने उनकी मदद नहीं की तो वह पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे.
किसानों ने बताया कि उन्होंने कुछ खेतों को पट्टे पर लिया हुआ था, जिसमें उन्होंने कपास, बाजरे, ढेंचा और धान की फसल बोई हुई थी और इस बारिश ने उनके सभी अरमानों पर पानी फेर दिया है. किसानों ने कहा कि उन्होंने कर्ज लेकर फसल की बिजाई की थी और उन्होंने सोचा था कि फसल अच्छी हो जाएगी और फसल अच्छी होने के बाद फसल की बिक्री करने के बाद वह कर्ज को उतार देंगे.
किसानों ने कहा कि उन पर डबल मार पड़ी है. एक ओर तो कर्ज सिर पर चढ़ा हुआ है दूसरी तरफ उनकी फसल नष्ट हो चुकी है. किसानों ने कहा कि उनकी फसल पानी में डूब चुकी है और बाजरे की बालियों में अंकुर पैदा हो चुके हैं. इतना ही नहीं पशुओं का चारा भी बारिश की वजह से खराब हो चुका है. अब पशुओं के लिए चारा कहां से आएगा. किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मदद नहीं की तो वह पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे. वह उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनकी फसल अच्छी है लेकिन आज उनको फसल को देखकर रोना आ रहा है. किसानों ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी नष्ट हुई फसल का मुआवजा देकर उनकी मदद (farmers Demand for compensation in Faridabad) करे.
यह भी पढ़ें-Cotton Crop Destroyed In Hisar:बारिश और गुलाबी सुंडी के प्रकोप से कपास की फसल बर्बाद, भाव हुआ 10 हजार से पार