फरीदाबाद: स्वातंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस अलर्ट पर है. 15 अगस्त को लेकर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने जिले की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने की हिदायत दी है.
फरीदाबाद के हर चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है. ताकि कोई भी असामाजिक तत्व अपनी गाड़ी में अवैध शराब और हथियार लेकर ना जा सके.
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस 15 अगस्त के मद्देनजर हर आने-जाने वाले वाहन पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. यही नहीं संदिग्ध नजर आने वाले वाहनों को रोककर उनकी तलाशी भी ली जा रही है.
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने जिले की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं. ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो पाए. हार्डवेयर चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर रोशन लाल ने बताया उच्च अधिकारियों के आदेश के चलते 15 अगस्त के मद्देनजर हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है. ताकि कोई भी असामाजिक तत्व अपनी गाड़ी में अवैध शराब और हथियार लेकर ना जा सके.
ये भी पढ़ें- एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी तरफ घोटालों की भरमार- सुरजेवाला