फरीदाबाद: पिछले नौ महीने से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान वार्ड नंबर 5 के निवासियों ने आज नगर निगम की शव यात्रा निकालते हुए नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
स्थानीय निवासियों का आरोप था कि इससे पहले वह कई धरने और प्रदर्शन कर चुके हैं और सीएम को भी ट्वीट किया जा चुका है लेकिन निगम के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है, इसलिए आज नगर निगम की शव यात्रा निकाली गई है.
फरीदाबाद के नगर निगम मुख्यालय में आज वार्ड नंबर 5 के निवासियों ने पिछले नौ महीने से चली आ रही सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान होकर नगर निगम की शव यात्रा निकाली है.
स्थानीय निवासियों का कहना था की पिछले नौ महीने से वह इस समस्या से परेशान हैं जिसको लेकर वह समय-समय पर धरना प्रदर्शन और घेराव के अलावा कव्वाली प्रदर्शन और मुर्गा प्रदर्शन भी कर चुके हैं.
यहां तक कि वे सीएम को भी ट्वीट कर चुके हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारी कुछ नहीं सुन रहे जबकि सीवर ओवरफ्लो की समस्या से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं इसलिए आज उन्होंने नगर निगम की शव यात्रा निकाली है.