फरीदाबाद: स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नगर निगम मुख्यालय पर कैनोपी लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा लोगों को एड्स रोग के बारे में जागरूक किया गया.
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है जिसके चलते सिर्फ और सिर्फ सावधानी करके ही इस बीमारी से बचा जा सकता है इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को असुरक्षित यौन संबंधों से परहेज करना चाहिए जिससे लोग इस बीमारी से बच सकें.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में झाड़सेतली फ्लाइओवर पर आज से दौड़ेंगी गाड़ियां
आपको बता दें कि विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है. विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी एड्स के बारे में जागरुकता बढ़ाना है.