ETV Bharat / city

फरीदाबाद उपायुक्त ने ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले ट्रेडर्स, वेंडर, डीलर्स से की बैठक, लिए ये फैसले

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 3:16 PM IST

फरीदाबाद उपायुक्त डॉ गरिमा मित्तल ने ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाले ट्रेडर्स, वेंडर, डीलर्स के साथ बैठक की. उन्होंने जानबूझकर कर ऑक्सीजन की समय रहते आपूर्ति न करने व ऑक्सीजन की ब्लैक करने वालो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस सम्बंध में दोषी पाए जाने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Faridabad
Faridabad

फरीदाबाद: जिले में ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाले ट्रेडर्स, वेंडर, डीलर्स की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त डॉ गरिमा मित्तल ने कहा कि सभी वेंडर, ट्रेडर, डीलर्स ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति को लेकर पूरी तरह सचेत व मुस्तैद रहें. जिससे आक्सीजन संबंधित कोरोना के प्रभाव से उतपन्न किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से मिलकर निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी के बाद अब गुरुग्राम के अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से 4 लोगों की मौत

उन्होंने संबंधित ऑक्सीजन ट्रेडर्स, वेंडर्स, डीलर्स को कहा कि ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति हेतु आने वाली किसी भी प्रकार की दिक्कत के लिए ऐसा होने पर जिला प्रशासन को समय रहते सूचित करें. जिससे समय रहते समस्या का निराकरण कर ऑक्सीजन की जिले में आमजन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत समुचित आपूर्ति को व्यवस्थित किया जा सके.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से आमजन की सुरक्षा हम सब का नैतिक दायित्व है और इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसलिए ऑक्सीजन सप्लाई से जुड़े सभी लोग अपने से जुड़ी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें और समय पड़ने पर अपने से संबंधित जिम्मेवारी को समय रहते पूरा करें.

ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई में भी ऑक्सीजन की किल्लत, नए मरीज भर्ती करने से किया इन्कार

उपायुक्त गरिमा मित्तल ने जानबूझकर कर ऑक्सीजन की समय रहते आपूर्ति न करने व ऑक्सीजन की ब्लैक करने वालो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस सम्बंध में दोषी पाए जाने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. इस अवसर पर स्वस्थ, पुलिस सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

फरीदाबाद: जिले में ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाले ट्रेडर्स, वेंडर, डीलर्स की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त डॉ गरिमा मित्तल ने कहा कि सभी वेंडर, ट्रेडर, डीलर्स ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति को लेकर पूरी तरह सचेत व मुस्तैद रहें. जिससे आक्सीजन संबंधित कोरोना के प्रभाव से उतपन्न किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से मिलकर निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी के बाद अब गुरुग्राम के अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से 4 लोगों की मौत

उन्होंने संबंधित ऑक्सीजन ट्रेडर्स, वेंडर्स, डीलर्स को कहा कि ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति हेतु आने वाली किसी भी प्रकार की दिक्कत के लिए ऐसा होने पर जिला प्रशासन को समय रहते सूचित करें. जिससे समय रहते समस्या का निराकरण कर ऑक्सीजन की जिले में आमजन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत समुचित आपूर्ति को व्यवस्थित किया जा सके.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से आमजन की सुरक्षा हम सब का नैतिक दायित्व है और इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसलिए ऑक्सीजन सप्लाई से जुड़े सभी लोग अपने से जुड़ी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें और समय पड़ने पर अपने से संबंधित जिम्मेवारी को समय रहते पूरा करें.

ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई में भी ऑक्सीजन की किल्लत, नए मरीज भर्ती करने से किया इन्कार

उपायुक्त गरिमा मित्तल ने जानबूझकर कर ऑक्सीजन की समय रहते आपूर्ति न करने व ऑक्सीजन की ब्लैक करने वालो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस सम्बंध में दोषी पाए जाने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. इस अवसर पर स्वस्थ, पुलिस सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.