फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस ने 15 साल से फरार चल रहे 5 पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया (absconding criminal arrested in faridabad) है. इस बात की जानकारी पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने दी है. गिरफ्तार आरोपी नाम आजाद है. आरोपी राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव बनेनी ढोकला का रहने वाला है. हत्या के प्रयास,चोरी,लूट,डकैती और लडाई झगडे़ की 14 वारदातों में आरोपी का नाम शामिल है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी ने साल 2005 में थाना सेक्टर 8 के एरिया में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में कोर्ट द्वारा साल 2007 में आरोपी को उद्घोषित अपराधी करार दिया था. जिस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस 15 साल से फरार चल रहे आरोपी (CRIMINAL ABSCONDING FROM 15 YEARS) को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
आरोपी के संबंध में छानबीन के बाद पूर्व में 14 मुकदमों का खुलासा हुआ है. इनमें से दो मुकदमे फरीदाबाद में और 12 मुकदमे राजस्थान के भरतपुर में दर्ज हैं. आरोपी अपराधी किस्म का व्यक्ति है जो विभिन्न वारदातों में शामिल रहा है. आरोपी ने राजस्थान में चोरी की 7, लूट व डकैती की 2, हत्या के प्रयास की 2 तथा लड़ाई झगड़े की 1 वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है
बता दें कि आरोपी को धर पकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी भी कर रही थी लेकिन पुलिस को सफलता हासिल नहीं हो रही थी. इसी दौरान आरोपी राजस्थान में छिपा हुआ है ऐसी सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस राजस्थान पहुंच गई जहां पर आरोपी को हिरासत में लिया. गौरतलब है कि फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि जो भी आरोपी किसी भी मामले में फरार चल रहा हो उसे जल्द से जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे भी भेज जाए