फरीदाबाद: इंडस्ट्रियल सिटी फरीदाबाद की फ्रेंडस कॉलोनी में हुए हरिंद्र मर्डर केस (Harindra Murder Case) को क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर (Murder Accused Arrested In Faridabad )लिया. आरोपी ने बहन से छेड़छाड़ की रंजिश के चलते हरिंद्र की हत्या की थी. गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त अमर कुमार के रूप में हुई है जो कि बिहार के आरा जिले का रहने वाला है. वर्तमान में ओल्ड फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है.
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि हरिंद्र ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी. इसी रंजिश के चलते हुए आरोपी ने 2 सितंबर की रात हत्या की वारदात को अंजाम दिया (Murder In Faridabad) था. आरोपी ने हरिंद्र को पहले तो कमरे में पीटा फिर बाहर ले जाकर पत्थर से सिर में चोट मारकर हत्या कर दी. मृतक के चाचा की शिकायत पर ओल्ड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. क्राइम ब्रांच टीम ने फ्रेंड्स कॉलोनी में लोगों से मामले में गहनता से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी हासिल हुई.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के द्वारा हरिंद्र मर्डर केस में सभी क्राइम ब्रांच को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (Faridabad Crime Branch) सेक्टर 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने हरिंद्र ब्लाइंड मर्डर केस (Harindra blind murder case) की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को रविवार अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
आपको बता दें फरीदाबाद में इन दिनों जो भी आरोपी किसी ना किसी केस में फरार चल रहे हैं उनके धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. क्राइम ब्रांच की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसी के तहत पिछले महीने कई अलग-अलग केस में फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.