फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहा है. शनिवार को फरीदाबाद से 97 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2100 पहुंच गई है. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो 707 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में 1341 एक्टिव केस हैं. शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हुई. अब तक जिले में 52 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिला में अब तक 20, 458 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 8558 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. शेष 11, 888 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 18,398 होम आइसोलेशन पर हैं.
अबतक 52 की मौत
अब तक 19698 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 17273 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 325 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 2100 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 477 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 640 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है. अब तक 52 मरीजों की मौत हो चुकी है.
13 मरीज आईसीयू पर
जिले में 36 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं. 13 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. 152 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं.
ये भी पढ़ें- चीन के पास सामान की वैरायटी ज्यादा और सस्ती, इम्पोर्ट करना मजबूरी- उद्योगपति