फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 169 नए केस सामने आए. जिसके बाद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 9500 पार कर गई. वहीं मंगलवार को भी जिले में कोरोना वायरस के 169 मामले और सोमवार को 170 केस सामने आए.
बुधवार को जिले में 119 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. इन मरीजों के स्वस्थ होने के बाद जिले में कोरोना मरीजों के रिकवरी होने की संख्या 8400 पार कर गई. वहीं जिले में मंगलवार को 180 कोरोना मरीज और सोमवार को 412 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. जिले में जिस गति में कोरोना वायरस केसों की संख्या बढ़ रही है. वहीं उसी गति में कोरोना मरीज रिकवर भी हो रहे हैं.
जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. बुधवार को कोरोना वायरस के चलते दो मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 137 पर पहुंच गया. वहीं मंगलवार को एक कोरोना वायरस मरीज की मौत का मामला सामने आया. वहीं सोमवार राहत भरा रहा इस दिन एक भी कोरोना मरीज की मौत का केस सामने नहीं आया.
ये भी पढ़ें: सैंपल फेल होने पर हरियाणा में 11 सैनिटाइजर ब्रांड्स पर केस दर्ज
बता दें कि प्रदेश में इस समय फरीदाबाद कोरोना का केंद्र बना हुआ है. यहां कोरोना वायरस के मामले प्रदेश में सबसे ज्यादा सामने आ रहे है. जो सरकार और प्रशसान के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.