ETV Bharat / city

121 लोगों को लगा बिजली बिल का झटका, भेजा 70 लाख से ज्यादा का बिल - बिजली निगम लापरवाही फरीदाबाद

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने एक बार फिर उपभोक्ताओं को जोर का झटका दिया है. बिजली निगम के एक ही सब डिवीजन में अधिकारियों की लापरवाही से 121 उपभोक्ताओं को 70 लाख रुपए से अधिक के बिल भेजे गए हैं.

electricity bill of 70 lakh faridabad
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 1:09 PM IST

फरीदाबाद: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा एक उपभोक्ता को करीब 14 हजार रु. का बिल भेजा गया था. लेकिन जब उपभोक्ता बिजली बिल को भरने गया तो निगम के कर्मचारियों ने बिल भरने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.

73 लाख का बिल देख उपभोक्ता के उड़े होश

उपभोक्ता की मानें तो जब उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से बिल ना भरने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि बिल करीब 14 हजार का नहीं, बल्कि 73 लाख 92 हजार का है. ये सुनते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए. उपभोक्ता का कहना है कि कर्मचारी कई उपभोक्ताओं से पैसे लेकर बिल सही करके उन्हें दे रहे थे. जबकि उन्होंने कई बार निगम अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उनका बिल अधिकारियों ने सही नहीं किया.

फरीदाबाद में बिजली निगम ने लोगों को भेजे 70 लाख के बिल.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: 7 फुट लंबा अजगर निकलने से फैली दहशत, कुंभकर्णी नींद में वन विभाग

बिजली निगम ने मानी गलती

हालांकि बिजली निगम के अधिकारियों ने अपनी गलती मानते हुए जल्द ही सभी उपभोक्ताओं के बिलों को ठीक करने की बात कही है. बिजली निगम के यूडीसी क्लर्क ने बताया कि तकनीकी कारणों से 121 उपभोक्ताओं को इस तरह के बिल भेजे गए हैं, लेकिन अब इन बिलों को सही करने का काम किया जा रहा है और जल्द ही सारे बिलों को सही कर दिया जाएगा.

फरीदाबाद: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा एक उपभोक्ता को करीब 14 हजार रु. का बिल भेजा गया था. लेकिन जब उपभोक्ता बिजली बिल को भरने गया तो निगम के कर्मचारियों ने बिल भरने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.

73 लाख का बिल देख उपभोक्ता के उड़े होश

उपभोक्ता की मानें तो जब उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से बिल ना भरने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि बिल करीब 14 हजार का नहीं, बल्कि 73 लाख 92 हजार का है. ये सुनते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए. उपभोक्ता का कहना है कि कर्मचारी कई उपभोक्ताओं से पैसे लेकर बिल सही करके उन्हें दे रहे थे. जबकि उन्होंने कई बार निगम अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उनका बिल अधिकारियों ने सही नहीं किया.

फरीदाबाद में बिजली निगम ने लोगों को भेजे 70 लाख के बिल.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: 7 फुट लंबा अजगर निकलने से फैली दहशत, कुंभकर्णी नींद में वन विभाग

बिजली निगम ने मानी गलती

हालांकि बिजली निगम के अधिकारियों ने अपनी गलती मानते हुए जल्द ही सभी उपभोक्ताओं के बिलों को ठीक करने की बात कही है. बिजली निगम के यूडीसी क्लर्क ने बताया कि तकनीकी कारणों से 121 उपभोक्ताओं को इस तरह के बिल भेजे गए हैं, लेकिन अब इन बिलों को सही करने का काम किया जा रहा है और जल्द ही सारे बिलों को सही कर दिया जाएगा.

Intro:एंकर- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने एक बार फिर उपभोक्ताओं को जोर का झटका धीरे से दिया है। बिजली निगम के एक ही सब डिवीजन में अधिकारियों की लापरवाही से 121 उपभोक्ताओं को ₹70 लाख रुपए से अधिक बिल भेजे गए हैं। बिजली निगम के अधिकारियों ने अपनी गलती मानते हुए जल्द ही सभी उपभोक्ताओं के बिलों को ठीक करने की बात कैमरे के सामने कही है।

वीओ- दिखाई दे रहा यह बिजली बिल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा करीब ₹14000 का है लेकिन जब उपभोक्ता बिजली बिल को भरने गया तो निगम के तकनीकी कर्मचारियों ने बिल भरने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। उपभोक्ता की माने तो जब उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से बिल ना भरने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया की बिल करीब ₹14000 का नहीं, बल्कि 73 लाख 92 हजार ₹326 का है। यह सुनते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए। उपभोक्ता का कहना है कि उन्होंने देखा कि संबंधित कर्मचारी उपभोक्ताओं से पैसे लेकर बिल्कुल सही करके उन्हें दे रहे थे जबकि उन्होंने कई बार शिकायत निगम अधिकारियों की लेकिन उनका बिल अधिकारियों ने सही नहीं किया। उपभोक्ता की माने तो आम दिनों में उनका बिजली बिल 14000, 15000 और ₹16000 के करीब ही आता है।

बाईट- उपभोक्ता, बिजली निगम, सबडिवीजन दो

वीओ- वहीं बिजली निगम के यूडीसी क्लर्क की माने तो तकनीकी कारणों से 121 उपभोक्ताओं को इस तरह के बिल भेजे गए हैं। सभी बिल ₹7000000 से अधिक के हैं। लेकिन अब इन बिलों को सही करने का काम किया जा रहा है और जल्द ही सारे बिलों को सही कर दिया जाएगा।

बाईट- यूडीसी क्लर्क
Body:hr_far_03_electricity_department_negligence_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_03_electricity_department_negligence_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.