फरीदाबाद: थोड़ी सी बारिश के बाद एक बार फिर से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. एक तरफ जहां पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा है तो वहीं भयानक उमस लोगों को बीमार कर रही है. फरीदाबाद में गुरुवार को अधिकमत तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहा. तापमान बढ़ने के चलते लोगों को सुबह से ही गर्मी झुलसाने लगती है. भयंकर गर्मी के चलते फरीदाबाद जिले में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है.
गर्मी इतनी ज्यादा है कि सुबह से ही तापमान चढ़ने लगता है. गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों के मरीजों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. बाजार में भी गर्मी के चलते आने वाले लोगों की भीड़ कम हो गई है. लोग घर से बाहर निकलते समय कपड़े से सिर को ढककर गर्मी से बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं. अस्पतालों के ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. उल्टी, दस्त और डिहाईड्रेशन के मरीद अस्पताल पहुंच रहे हैं. स्वास्थ विभाग ने भी लोगों को सलाह दी है कि जरूर काम हो तभी घर से बाहर निकलें.
जून के महीने में गर्मी अपने चरम पर होगी और इसी महीने में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया जाएगा. हालांकि वर्तमान समय की बात करें तो अभी भी राजस्थान से लगते दक्षिणी हरियाणा के कई जिलों का तापमान 44 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है. 13, 14, 15, 16 मई के लिए चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है.
इन दोनों दिनों में कई जिलों में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा हो सकते हैं और हीट वेव (heat wave in haryana) चलेगी जिससे लोगों को कई तरह की समस्याएं पेश आ सकती हैं. इसीलिए मौसम विभाग की ओर से चेतावनी में यह भी कहा गया है कि लोग जितना हो सके गर्मी से बचकर रहें. अगर घर से बाहर निकलना जरूरी न हो तो घर से बाहर न जाएं. अगर घर से बाहर जाएं तो सिर ढक कर जाएं. साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी और अन्य तरल पदार्थ पियें.