फरीदाबाद: आधार कार्ड आज हर व्यक्ति की पहचान है. कोई भी सरकारी सुविधा हो या फिर अन्य कोई काम सभी में आधार कार्ड की मांग सबसे पहले की जाती (Corona Vaccination In Faridabad) है. ऐसे में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है लेकिन जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है उन लोगों को अब कोरोना की वैक्सीन लगवाने में दिक्कतें आ रही है.
दशहरा ग्राउंड के पास सैकड़ों झुग्गियां है जहां पर कई हजार लोग रहते हैं. यहां पर अधिकांश रहने वाले लोगों का धंधा कॉलोनियों और सेक्टरों में जाकर सामान बेचने का है. कुछ लोग कूड़ा- कचरा इकट्ठा करके उसको भेज कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. यह वह लोग हैं जो रोजाना घर से बाहर निकल कर अलग-अलग जगह जाते हैं. ऐसे में यहां पर रहने वाले दर्जनों लोग अभी भी वैक्सीन से वंचित हैं. इसका मुख्य कारण यही है कि इन लोगों के पास कोई आधार कार्ड नहीं है. जब भी वह वैक्सीन लगवाने के लिए गए हैं बिना आधार कार्ड के उनको वैक्सीन नहीं लगाई गई है. ऐसे में बेहद जरूरी है किन लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए किसी प्रकार की कोई स्वास्थ विभाग के द्वारा प्लानिंग की जाए.
मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले लोग जो पिछले लगभग 20 सालों से फरीदाबाद में झुग्गी डाल कर रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका आधार कार्ड बना हुआ है लेकिन उनकी पत्नी लक्ष्मी और उनकी बहन का आधार कार्ड नहीं बना हुआ है. जब वह उनको लेकर वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल गए तो उनको यह कहकर वैक्सिंग नहीं लगाई गई कि उनके पास आधार कार्ड नहीं है. ऐसा ही कुछ बडखल में रहने वाले चांद के साथ हुआ है. उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी और मामा के पास आधार कार्ड नहीं है जिस वजह से उनको वैक्सीन नहीं लग रही है.
ये भी पढ़ें-पलवल में बूस्टर डोज लगाने की हुई शुरुआत, हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा तीसरा टीका
गली-गली जाकर सामान बेचने वाले अशोक राठौर ने बताया कि आधार कार्ड ना होने के चलते उनको वैक्सीन नहीं लग रही है. उन्होंने बताया कि वह हर रोज घर से बाहर निकलते हैं. बस ट्रेन में भी उन्हें सफर करना पड़ता है. ऐसे में वैक्सीन उनके लिए बेहद जरूरी है लेकिन आधार कार्ड ना होने के चलते वैक्सीन नहीं लग रही है. इन लोगों ने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले दर्जनों लोग ऐसे हैं जिनके पास कोई आधार कार्ड जैसा दस्तावेज नहीं है. इस वजह से उनको अभी तक वैक्सीन की कोई डोज नहीं लगी है. फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है उनकी सूची तैयार करके उनको वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP