फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जिताने के लिए सीएम मनोहर जनता का धन्यवाद करने बल्लभगढ़ आएंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जताने के लिए आगामी 9 जून को बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में सुबह 8 बजे जनसमूह को संबोधित करेंगे.
बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने बताया कि 9 जून को मुख्यमंत्री बल्लभगढ़ पहुंचेंगे और पन्ना प्रमुखों के साथ-साथ बीजेपी के हर कार्यकर्ता सहित शहर की जनता का भी धन्यवाद करेंगे जिसके लिए वो तैयारियों में जुट गए हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने प्रदेश की सभी 10 जीतों पर जीत दर्ज की थी. वहीं फरीदाबाद में बीजेपी के उम्मीदवाद कृष्णपाल गुर्जर ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी.