फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद शहर में बन रहे अमृता हॉस्पिटल के दौरे पर थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के काफिले को पायलट कर रही फरीदाबाद की लोकल पुलिस की गाड़ी अचानक स्विफ्ट कार से टकरा (Accident in faridabad) गई. घटना के वक्त गाड़ी में कई पुलिसकर्मी सवार थे. पुलिस गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी और दूसरी कार में सवार पति-पत्नी समेत दो बच्चे घायल हो गए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद के दौरे पर थे.
फरीदाबाद पहुंचे सीएम मनोहर लाल का काफिला पहले देश के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल अमृता हॉस्पिटल (Amrita Hospital Faridabad) पहुंचा. सीएम ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. अस्पताल के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री का काफिला शहीद मनोज भाटी के गांव शाहजहांपुर पहुंचा. शहीद के घर पहुंचकर सीएम ने दुखी परिवार को सांत्वना दी. शहीद के गांव से वापस आते समय पंजाब नंबर की स्विफ्ट गाड़ी मुख्यमंत्री के काफिले को पायलट कर रही हरियाणा पुलिस की गाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी और स्विफ्ट गाड़ी में सवार पति-पत्नी और उनके बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. फिलहाल इलाज के लिए घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 88 में बन रहा यह अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Amrita Institute of Medical Science in faridabad) आध्यात्मिक गुरु मां अमृतानंदमई मठ द्वारा बनाया गया है. यह हॉस्पिटल चौबीस सौ बेड का होगा. 2400 बेड की क्षमता वाले अमृता हॉस्पिटल में 500 बेड की सुविधा 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी. दो साल बाद हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़कर 750 और पांच साल में एक हजार बेड की हो जाएगी. इसमें पांच सौ चौंतीस क्रिटिकल केयर बेड शामिल हैं.
यही नहीं इस हॉस्पिटल में 64 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे. फरीदाबाद का अमृता हॉस्पिटल देश का सबसे बड़ा निजी अस्पताल है. इस हॉस्पिटल में पूरी तरह से स्वचालित रोबोट प्रयोगशाला भी होगी. पूरी तरह चालू होने पर हॉस्पिटल में सात सौ से ज्यादा डॉक्टर का स्टाफ होगा. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को इस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
वहीं फरीदाबाद के शाहजहांपुर गांव निवासी मनोज भाटी बुधवार को कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गये थे. सीएम ने शहीद हुए मनोज भाटी के गांव शाहजहांपुर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी. मनोहर लाल ने इस दौरान कहा कि शाहजहांपुर स्कूल का नाम शहीद मनोज भाटी के नाम पर होगा. साथ ही सरकार द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाएं भी परिवार को जल्द मिल जाएंगी. सीएम ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी घोषणा की.