ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्क-व्यायामशालाओं का किया उद्घाटन - व्यायामशालाओं उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्कों और व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया.

cm khattar inaugurates parks haryana
cm khattar inaugurates parks haryana
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 3:23 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में रविवार को अलग-अलग गांवों में 98 पार्क और व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के लोगों को ये सौगात दी. इसी के तहत फरीदाबाद के छह अलग-अलग गांवों में भी पार्क और व्यायामशाला का उद्घाटन हुआ.

फरीदाबाद में उद्घाटन का कार्यक्रम तिलपत गांव में हुआ जहां पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक राजेश नागर मौजूद रहे. सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि व्यायामशाला में जाना और व्यायाम करना सेहत के लिए अच्छा है. साथ ही मंत्री ने आश्वस्त किया कि फरीदाबाद के अन्य गांवों में भी इस तरह के पार्क और व्यायामशाला जल्द बनेंगे.

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्क-व्यायामशाला का किया उद्घाटन

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए पार्क और उसमें जिम उपकरण लगाकर व्यायामशालाएं बनाई गई हैं. सुबह-शाम ग्रामीण लोग, महिलाएं, वृद्ध और बच्चे पार्क व व्यायामशालाओं में आकर सैर-सपाटा और कसरत कर सकेंगे. इससे पहले शनिवार को भी मुख्यमंत्री ने 12 पार्क और व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया था जिसके बाद दो दिनों में कुल 110 पार्क और व्यायामशालाएं शुरू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री का लक्ष्य इसी तरह के एक हजार पार्क और व्यामशाला बनाने का है.

ये भी पढ़ें- पेरेंट्स में बढ़ रहा बच्चों को गोद लेने का चलन, लड़कों से ज्यादा लड़कियों के लिए क्रेज

फरीदाबाद: हरियाणा में रविवार को अलग-अलग गांवों में 98 पार्क और व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के लोगों को ये सौगात दी. इसी के तहत फरीदाबाद के छह अलग-अलग गांवों में भी पार्क और व्यायामशाला का उद्घाटन हुआ.

फरीदाबाद में उद्घाटन का कार्यक्रम तिलपत गांव में हुआ जहां पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक राजेश नागर मौजूद रहे. सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि व्यायामशाला में जाना और व्यायाम करना सेहत के लिए अच्छा है. साथ ही मंत्री ने आश्वस्त किया कि फरीदाबाद के अन्य गांवों में भी इस तरह के पार्क और व्यायामशाला जल्द बनेंगे.

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्क-व्यायामशाला का किया उद्घाटन

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए पार्क और उसमें जिम उपकरण लगाकर व्यायामशालाएं बनाई गई हैं. सुबह-शाम ग्रामीण लोग, महिलाएं, वृद्ध और बच्चे पार्क व व्यायामशालाओं में आकर सैर-सपाटा और कसरत कर सकेंगे. इससे पहले शनिवार को भी मुख्यमंत्री ने 12 पार्क और व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया था जिसके बाद दो दिनों में कुल 110 पार्क और व्यायामशालाएं शुरू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री का लक्ष्य इसी तरह के एक हजार पार्क और व्यामशाला बनाने का है.

ये भी पढ़ें- पेरेंट्स में बढ़ रहा बच्चों को गोद लेने का चलन, लड़कों से ज्यादा लड़कियों के लिए क्रेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.