फरीदाबाद: बड़खल चौक पर स्थित पेट्रोल पंप पर आज सुबह तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. इस हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये हादसा तब हुआ जब कुछ लोग पेट्रोल पंप के पास बैठे थे और तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में सड़क पार कर रहे युवक को कार ने कुचला, दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने
टक्कर लगने के बाद दो व्यक्ति उछलकर कार के आगे जा गिरे, लेकिन कार चालक उन्हें रौंदता हुआ निकल गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं स्कॉर्पियो कार चालक हादसे के बाद कार के साथ फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: पुलिस ने किया नकली घी की फैक्ट्री का भंडोफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार