फरीदाबाद: हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार (Bangladeshi citizen arrested in Faridabad) किया गया है. डीसीपी क्राइम फरीदाबाद की टीम ने फर्जी आधार कार्ड के साथ उसे अरेस्ट किया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हसन मेहंदी है, जो बांग्लादेश के ढाका जिले के गांव पासपिका का रहने वाला है. आरोपी की उम्र करीब 25 वर्ष है.
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (Faridabad Crime Branch news) ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को फरीदाबाद सेक्टर 85 की बिहारी मार्केट से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से दो फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया गया है. फर्जी आधार कार्ड पर ओल्ड फरीदाबाद का पता लिखा हुआ था. आरोपी के कब्जे से उसकी बांग्लादेश की एक आईडी भी बरामद हुई है. आरोपी को काबू करके खेड़ीपुल थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ फर्जी कागजात तैयार करके इसका गलत उपयोग करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके अदालत में पेश किया गया.
अदालत में पेश करके पुलिस ने आरोपी को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी का फरीदाबाद के मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. उसने बताया कि उसके दांतों में दिक्कत चल रही थी और उसकी अस्पताल में सर्जरी हुई है. पुलिस की पूछताछ में ये भी सामने आया है कि वह भारत में ही रहना चाहता था इसलिए उसने फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया. आरोपी से मामले में अभी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी को फर्जी आधार कार्ड बनाकर देने वाले को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
फरीदाबाद में हाल के दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें विदेशी नागरिकों को फर्जी आधार कार्ड और तमाम भारतीय दस्तावेज बनाने वालों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले महीने 25 जुलाई को भी फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में रोहतक के रहने वाले आरोपी राहुल और एक नाइजीरियन युवती लॉरेन को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोप है कि राहुल नाइजीरिया की रहने वाली लॉरेन के साथ मिलकर नाइजीरियन नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड (Nigerian arrested with fake Aadhar card in faridabad) बना रहा था. इतना ही नहीं, आरोपी ने कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा की फर्जी मुहर भी बनवा रखी थी. जिसके आधार पर राहुल नाइजीरिया के रहने वाले लगभग 20 लोगों के फर्जी आधार कार्ड बना चुका था.
इसी मामले में कार्रवाई करते हुए 6 अगस्त को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने आरोपी राहुल की निशानदेही पर दो अन्य नाइजीरियाई नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनके नाम स्क्रिन लेमोगोउन, हेम्फरी और अजय हैं. तीनों फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहते हैं. वहीं अजय नाइजीरियाई नागरिकों के लिए गाइड का काम करता है. उसने ही नाइजरियाई नागरिकों को आधार कार्ड बनाने वाले राहुल से मिलवाया था. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं.