फरीदाबाद: फरीदाबाद में बदमाशों में हौसले इन दिनों इतने बुलंद हैं की आए दिन इनकी गुंडागर्दी बढ़ती ही जा रही है. बदमाश आए दिन किसी के साथ भी मारपीट करते हैं और उसे घायल कर देते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला फरीदाबाद के आदर्श नगर थाना क्षेत्र (Adarsh Nagar police station Faridabad) से भी सामने आया है. यहां पर कुछ हथियारबंद बदमाशों (Adarsh Nagar of Faridabad) ने एक घर पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं.
वहीं, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है. इस संबंध में पीड़ित ने सीसीटीवी वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है की कैसे बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है और वह एक घर पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों के साथ ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं. बता दें कि फरीदाबाद के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में आए दिन इस तरीके की वारदात सामने आ रही हैं, जहां पर खुलेआम बदमाश हाथों में लाठी डंडे लेकर किसी पर भी हमला कर देते हैं और किसी के साथ भी मारपीट कर देते हैं. ऐसा लगता है कि आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी बदमाश को पुलिस का कोई खौफ नहीं है.
आदर्श नगर की गली नंबर 6 में हुई ये घटना मामूली कहासुनी से (Fight between two parties in Faridabad) शुरू हुई थी और फिर 10 से 12 हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक और उसके परिवार के साथ पहले तो मारपीट की और उसके बाद लाठी-डंडों से उसके घर पर हमला बोल दिया. इस हमले में पीड़ित पक्ष के घर के लोहे के गेट को भी बुरी तरीके से तोड़ दिया. पीड़ित का कहना है कि उनकी गली में एक सट्टा खिलाने वाला युवक आए दिन किसी के साथ भी झगड़ा कर देता है. उन्होंने उसे सिर्फ अपने घर के सामने बैठने से मना किया था, बस इसी बात को लेकर उसने पहले तो पीड़ित पक्ष और उसके परिवार के साथ मारपीट की फिर बाहर से बदमाश बुलाकर उसके घर पर हमला कर दिया. फिलहाल पीड़ित पक्ष डर के साए में जी रहा है. पीड़ित पक्ष में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, आदर्श नगर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि देर रात झगड़े की सूचना प्राप्त हुई थी. उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और दोनों पक्षों से शिकायत ले ली गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.