ETV Bharat / city

फरीदाबाद की आबोहवा हुई खतरनाक, फिर भी लोग जला रहे कूड़ा - faridabad air quality index

फरीदाबाद में वायू प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद भी शहर में खुलेआम कूड़ा जलाया जा रहा है. जिसके कारण स्थिति और भी विकट हो गई है.

air pollution in faridabad
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 8:39 PM IST

फरीदाबाद: दीपावली जाने के बाद भी फरीदाबाद में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. फरीदाबाद में जहां दीपावली पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 337 था. बुधवार को ये बढ़कर 394 हो गया है जो कि खतरे के आगे है.

बता दें कि दिवाली के बाद से ही फरीदाबाद में वायू प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो वहीं लोगों को आखों में जलन भी हो रही है. सांस के मरीजों से लिए स्थिति काभी खतरनाक है.

फरीदाबाद की आबोहवा हुई खतरनाक, लेकिन फिर भी लोग जला रहे कूड़ा, देखें वीडियो

फरीदाबाद प्रशासन सुस्त
फरीदाबाद में वायू प्रदूषण के बावजूद लोग कूड़े के ढेरों में आग लगा रहे हैं जिसके कारण स्थिति और भी भयावह बनती जा रही है. बता दें कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी है लेकिन कोई भी ठोस कचरा प्रबंधन नीति ना होने के कारण सड़कों के किनारे जगह-जगह पर इस तरह के कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. लोग इन कूड़े के ढेरों में आग लगा देते हैं. इनसे निकला धुंआ शहर की हवा को प्रदूषित कर रहा है.

ऐसे करें बचाव

  • घर की भीतरी हवा की गुणवत्ता को नियन्त्रित रखें. दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें.
  • एयर प्यूरीफायर भी लगा सकते हैं.
  • चेहरे को मास्क से ढकें और नियमित रूप से बदलते रहें
  • घर के बाहर किए जाने वाले व्यायाम से बचें.
  • प्रतिरक्षी क्षमता को मजबूत बनाने के लिए अदरक और तुलसी की चाय पीएं.
  • हवा को फिल्टर करने वाले पौधे घर में लगाएं.
  • घर में एलो वेरा,पाइन प्लांट (देवदार का पौधा) मनी प्लांट, अरीका पाम, लिली, स्नेक प्लांट (नाग पौधा), और इंग्लिश आइवी लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सिरसा में आवारा सांड ने निगला 4 तोला सोना, अब जमकर हो रही है खातिरदारी

फरीदाबाद: दीपावली जाने के बाद भी फरीदाबाद में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. फरीदाबाद में जहां दीपावली पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 337 था. बुधवार को ये बढ़कर 394 हो गया है जो कि खतरे के आगे है.

बता दें कि दिवाली के बाद से ही फरीदाबाद में वायू प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो वहीं लोगों को आखों में जलन भी हो रही है. सांस के मरीजों से लिए स्थिति काभी खतरनाक है.

फरीदाबाद की आबोहवा हुई खतरनाक, लेकिन फिर भी लोग जला रहे कूड़ा, देखें वीडियो

फरीदाबाद प्रशासन सुस्त
फरीदाबाद में वायू प्रदूषण के बावजूद लोग कूड़े के ढेरों में आग लगा रहे हैं जिसके कारण स्थिति और भी भयावह बनती जा रही है. बता दें कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी है लेकिन कोई भी ठोस कचरा प्रबंधन नीति ना होने के कारण सड़कों के किनारे जगह-जगह पर इस तरह के कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. लोग इन कूड़े के ढेरों में आग लगा देते हैं. इनसे निकला धुंआ शहर की हवा को प्रदूषित कर रहा है.

ऐसे करें बचाव

  • घर की भीतरी हवा की गुणवत्ता को नियन्त्रित रखें. दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें.
  • एयर प्यूरीफायर भी लगा सकते हैं.
  • चेहरे को मास्क से ढकें और नियमित रूप से बदलते रहें
  • घर के बाहर किए जाने वाले व्यायाम से बचें.
  • प्रतिरक्षी क्षमता को मजबूत बनाने के लिए अदरक और तुलसी की चाय पीएं.
  • हवा को फिल्टर करने वाले पौधे घर में लगाएं.
  • घर में एलो वेरा,पाइन प्लांट (देवदार का पौधा) मनी प्लांट, अरीका पाम, लिली, स्नेक प्लांट (नाग पौधा), और इंग्लिश आइवी लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सिरसा में आवारा सांड ने निगला 4 तोला सोना, अब जमकर हो रही है खातिरदारी

Intro:दीपावली जाने के बाद भी फरीदाबाद में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है फरीदाबाद में जहां दीपावली पर एयर इंडेक्स 337 था वहीं आज बढ़कर 394 हो गया है जो कि खतरे के आगे हैं


Body:फरीदाबाद की आबोहवा में निरंतर जहर घुलता आ रहा है और यह शहर की मात्रा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है दिवाली पर जहां फरीदाबाद का एयर इंडिया x337 था वह बढ़कर आज 394 हो गया है और लगातार यह प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है जो कि बेहद चिंता का विषय है शहर में जहरीला धुआं चारों तरफ फैल रहा है और इस धोने से रोजाना धीरे धीरे लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं सुबह से ही आंखों में जलन शुरू हो जाती है और हल्का हल्का धुआं पूरे शहर के ऊपर चादर बनकर फैल रहा है प्रदूषण को बढ़ाने में सड़क के किनारे पढ़े कूड़ेदान भी शामिल हैं फरीदाबाद की लाइफलाइन कही जाने वाले बाईपास के पास कई कई किलोमीटर लंबे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और इन कूड़े के ढेरों में सबसे ज्यादा खतरनाक है उन में लगी आग यह आग धीरे-धीरे इन कूड़े के ढेरों में लगती है और कूड़े के ढेर में पड़े प्लास्टिक और वेस्टेज धीरे-धीरे जलते हैं जिनसे जहरीला धुआं निकल कर वातावरण में खोल रहा है और पोलूशन को लगातार बढ़ा रहा है वैसे तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी है लेकिन कोई भी ठोस कचरा प्रबंधन नीति ना होने के कारण सड़कों के किनारे जगह-जगह पर इस तरह के कूड़े के ढेर देखने को मिल रहे हैं यही दुआ धीरे-धीरे लोगों के अंदर सांस के द्वारा जा रहा है और वह दिन दूर नहीं जब फरीदाबाद की हवा पूरी तरह से दूषित हो जाएगी और लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे


Conclusion:hr_far_02_pollution_increased_wkt_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.