फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 4 में भी ढील दी है. प्रदेश के सभी जिलों में बाजार खुलने की टाइमिंग सुबह 9 बजे से 5 बजे तक कर दी गई है. प्रशासन ने फरीदाबाद में कई छूट दी हैं.
रविवार को छोड़ सभी दिन दुकानें खुलेंगी
फरीदाबाद जिला उपायुक्त यशपाल यादव ईटीवी भारत को बताया कि लॉकडाउन 4 में फरीदाबाद में 50 फीसदी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है. दाएं और बाएं की तर्ज पर दुकान खोली जा रही हैं. 3 दिन दाएं तरफ की दुकान खुलेंगी और 3 दिन बाएं तरफ की खुलेंगी. रविवार को दवाइयों की दुकानें छोड़कर सभी तरफ की दुकानें बंद रहेंगी. तिगांव पंचायत को छोड़कर फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में सभी दुकानें खोलने की इजाजत है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
दुकानदारों से उन्होंने अपील की है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज का विशेष तौर से ध्यान रखें ताकि काम करते हुए लोग कोरोना संक्रमण को रोकने में कामयाब हो. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में कोरोना की टेस्टिंग बढा रहे हैं. जिस क्षेत्र में कोरोना व्यक्ति पाया जाता है, वहां सर्वे किया जाता है.
कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट होता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से जागरुक होने की जरूरत है. लोगों से अपील की गई है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दें और साफ-सफाई का ध्यान रखें.
उन्होंने कहा कि फैक्ट्री को चलाने के लिए काफी लेबर की जरूरत होती है. ऐसे में जो कंपनी संचालक हैं, जिन्होंने अपने कर्मचारियों का अच्छे से ख्याल रखा है. सभी कर्मचारी यहीं हैं बाकी जो मजदूर तबका फरीदाबाद से जा रहा है तो वहीं कुछ लोग फरीदाबाद वापस आ रहे हैं. फरीदाबाद प्रशासन के पास अब बेहद कम मात्रा में बाहर जाने के आवेदन आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन से देश में लाखों शादियां हुई कैंसिल, करोड़ों रुपयों का नुकसान