चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग गुरू डॉ.एच.आर. नागेंद्र बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे और यहां उन्होंने डीजीपी संजय बेनीवाल और प्रशासक बी.पी. सिंह बदनौर से मुलाकात की. डॉ. नागेंद्र पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने योग को लेकर रिसर्च की और साइंस के माध्यम से बताया कि योग कैसे बीमारियों को ठीक कर सकता है.
'नशे की समस्या होगी खत्म'
डॉ.एच.आर. नागेंद्र हरियाणा और पंजाब में युवाओं में बढ़ती नशे की समस्या को लेकर चंडीगढ़ पहुंचे थे. वो योग के जरिए नशे की समस्या को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर काफी रिसर्च की है. जिसके आधार पर कह सकते हैं योग के द्वारा नशे की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है.
'युवाओं को बचाना होगा'
डॉ.एच.आर. नागेंद्र ने कहा कि इसके लिए वो चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में कई कार्यक्रम चलाएंगे और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को उससे जोड़ने की कोशिश करेंगे. इसके लिए वे राज्य सरकारों को भी अपने साथ जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में नशा इस कदर बढ़ता जा रहा है जिससे देश का युवा खत्म होता जा रहा है. हमें अपने युवाओं को बचाना होगा तभी हमारा देश सुरक्षित हो पाएगा.