ETV Bharat / city

Explainer: white fungus क्या है और कैसे हैं इसके लक्षण, यहां लीजिए पूरी जानकारी - white fungus scientific name

वाइट फंगस (white fungus) ने कोरोना के बीच नई मुसीबत खड़ी कर दी है. ब्लैक फंगस की तरह ही ये भी काफी खतरनाक है और ये जानना जरूरी है कि आखिर ये वाइट फंगस क्या है और कैसे होता है. साथ ही इससे कैसे बचा जा सकता है.

white fungus
white fungus
author img

By

Published : May 27, 2021, 8:04 PM IST

Updated : May 28, 2021, 7:19 PM IST

चंडीगढ़ः देश के साथ-साथ हरियाणा में कोरोना के बाद वाइट फंगस (white fungus) जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. पहले ब्लैक फंगस ने देश में दस्तक दी थी उसके बाद वाइट फंगस ने, और अब तो येलो फंगस के साथ ग्रीन फंगस ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. लेकिन यहां आप जानिए कि वाइट फंगस क्या है.

what is white fungus
जानिए क्या होता है वाइट फंगस

वाइट फंगस ब्लैक फंगस (black fungus) से अलग तरीके की बीमारी है. कई दिनों तक लगातार एंटीबायोटिक लेने की वजह से इसका खतरा काफी बढ़ जाता है. आईसीयू में भर्ती मरीजों पर ये सबसे ज्यादा असर करता है. क्योंकि वो पहले से ही काफी कमजोर होते हैं और ये सीधे उनके फेफड़ों पर असर करता है.

white fungus
जानिए वाइट फंगस से किन लोगों को ज्यादा खतरा होता है

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में व्हाइट फंगस की दस्तक, 60 साल से ज्यादा की दो महिलाएं संक्रमित

वाइट फंगस पहले फेफड़े को संक्रमित करता है और फिर दूसरे अंगों को प्रभावित करता है. इन दूसरे अंगों में नाखून, किडनी, पेट दिमाग और मुंह के अंदर इसका असर हो सकता है. अच्छी बात ये है कि ब्लैक फंगस की तरह इसका भी इलाज मौजूद है.

white fungus symptoms
जानिए वाइट फंगस को कैसे पहचानें

चंडीगढ़ः देश के साथ-साथ हरियाणा में कोरोना के बाद वाइट फंगस (white fungus) जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. पहले ब्लैक फंगस ने देश में दस्तक दी थी उसके बाद वाइट फंगस ने, और अब तो येलो फंगस के साथ ग्रीन फंगस ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. लेकिन यहां आप जानिए कि वाइट फंगस क्या है.

what is white fungus
जानिए क्या होता है वाइट फंगस

वाइट फंगस ब्लैक फंगस (black fungus) से अलग तरीके की बीमारी है. कई दिनों तक लगातार एंटीबायोटिक लेने की वजह से इसका खतरा काफी बढ़ जाता है. आईसीयू में भर्ती मरीजों पर ये सबसे ज्यादा असर करता है. क्योंकि वो पहले से ही काफी कमजोर होते हैं और ये सीधे उनके फेफड़ों पर असर करता है.

white fungus
जानिए वाइट फंगस से किन लोगों को ज्यादा खतरा होता है

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में व्हाइट फंगस की दस्तक, 60 साल से ज्यादा की दो महिलाएं संक्रमित

वाइट फंगस पहले फेफड़े को संक्रमित करता है और फिर दूसरे अंगों को प्रभावित करता है. इन दूसरे अंगों में नाखून, किडनी, पेट दिमाग और मुंह के अंदर इसका असर हो सकता है. अच्छी बात ये है कि ब्लैक फंगस की तरह इसका भी इलाज मौजूद है.

white fungus symptoms
जानिए वाइट फंगस को कैसे पहचानें
Last Updated : May 28, 2021, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.