चंडीगढ़: यूटी में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिस वजह से चंडीगढ़ प्रशासन वीकेंड पर कर्फ्यू लगाने जा रहा है. चंडीगढ़ में शुक्रवार शाम 7 बजे से सोमवार 6 बजे तक कर्फ्यू लग सकता है.
बता दें कि, इससे पहले प्रशासक वीपी सिंह बदनौर चेतावनी दे चुके हैं कि अगर लोग नहीं माने तो जरूरत पड़ने पर फिर से चंडीगढ़ में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. खासतौर पर वीकेंड में इस इंफेक्शन को रोकने के लिए कर्फ्यू लागू किया जा सकता है. प्रशासक ने चिंता जताते हुए कहा था कि बहुत से रेजिडेंट्स कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
वहीं अब इस बारे में प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने हरियाणा और पंजाब के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर सुझाव मांगें हैं. बताया जा रहा है कि यूटी में आगामी शुक्रवार शाम 7 बजे से सोमवार 6 बजे तक कर्फ्यू लग सकता है. गौरतलब है कि चंडीगढ़ में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आइसोलेशन वार्ड में सुरक्षित नहीं कोरोना मरीज? वीडियो वायरल कर खोली दावों की पोल
सोमवार को भी ट्राईसिटी में 73 मामले सामने आए. इनमें अकेले चंडीगढ़ में 22 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं मोहाली में 20 और पंचकूला में 31 मामले सामने आए हैं. चंडीगढ़ में अब तक 739 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. 488 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. चंडीगढ़ में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.