चंडीगढ़ः लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार आम आदमी का सबसे अहम अधिकार माना जाता है. हरियाणा में 21 अक्तूबर को मतदान होना है. इसीलिए 21 अक्तूबर यानि सोमवार को अपने घरों से निकलें और मताधिकार का प्रयोग करें. क्योंकि ये अधिकार आपके प्रदेश और आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य का आधार बनेगा.
मतदान जरूर करें
चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ी त्योहार है इसमें हिस्सेदारी एक अच्छे नागरिक की पहचान है. हरियाणा में 21 अक्तूबर को मतदान होगा और 24 अक्तबर को नतीजे आएंगे. जिसके लिए हर एक वोट जरूरी है. मतदान इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर आप प्रदेश में अच्छी सरकार चाहते हैं तो वो सरकार आपको ही चुननी होगी. अगर आप चाहते हैं कि आपका विधायक अच्छा हो तो उसके लिए आपको वोट करना होगा. अगर आप चाहते हैं कि सूबे में विकास हो तो उसके लिए आपको वोट करना होगा. इसीलिए ईटीवी भारत की अपील है कि आप अपने घरों से निकलें और मतदान जरूर करें. 21 अक्तूबर को पहले मतदान, बाद में जलपान.
21 को मतदान 24 को नतीजे
प्रदेश में 21 अक्तूबर को मतदान होगा और 24 अक्तूबर को नतीजे आएंगे. इस बार हरियाणा में 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 19,578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 19,425 रेगुलर और 153 सहायक मतदान केंद्र हैं. कुल मतदान केंद्रों में से 5,741 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं और 13,837 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं. कुल 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाताओं में से 98 लाख 78 हजार 42 पुरुष मतदाता, 85 लाख 12 हजार 231 महिला मतदाता और 252 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इसके अलावा 1 लाख 7 हजार 955 सर्विस वोटर हैं.
ये है प्रशासन की तैयारी
विधानसभा चुनाव में 2019 लोकसभा चुनाव से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है. लोकसभा चुनाव के मुकाबले विधानसभा चुनाव में 5 हजार अधिक सुरक्षाबलों की ड्यूटी लगाई गई है. विधानसभा चुनाव में कुल 130 केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियां, 57,583 पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है.
90 सीटों पर 1169 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 विधानसभा सीटों पर 1169 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आपको बता दें कि कुल 1846 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे. सबसे ज्यादा हिसार जिले में 118 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि पंचकूला जिले में सबसे कम 24 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.