चंडीगढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंमत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर से उनके चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच काफी समय से लंबित पड़े कई अंतर्राज्यीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.
बातचीत के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए जल संरक्षण आज एक अहम मुद्दा बनता जा रहा है. हरियाणा सरकार ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 'मेरा पानी मेरी विरासत' नाम की एक अनूठी योजना आरंभ की है. इसके अलावा प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना (micro irrigation projects) को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश श्री रेणुका जी और आपके प्रदेश उत्तराखंड में किशाऊ और लखवार बांध, ऐसी परियोजनाएं हैं जिनसे हरियाणा को भी पानी मिलना है. हिमाचल प्रदेश में बांध निर्माण के लिए हरियाणा सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच पहले ही समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ भी हरियाणा इसी तरह का समझौता करना चाहता है. उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को आश्वासन दिया कि उत्तराखंड में पुन: सरकार बनने पर परियोजनाओं को निश्चित रूप से प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP