ETV Bharat / city

अमित शाह ने चंडीगढ़ में 3 नए स्कूल का किया शुभारंभ, मल्टीलेवल पार्किंग की रखी आधारशिला - चंडीगढ़ में नये स्कूल का उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को चंडीगढ़ में कई योजनाओं की आधारशिला रखी और कुछ योजनाओं का उद्घाटन किया. अमित शाह ने चंडीगढ़ में चलने वाली नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. चंडीगढ़ इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में नई 40 बसें जुड़ गई हैं. चंडीगढ़ प्रशासन साल 2027-28 तक सभी डीजल बसों को सड़कों से हटाने के लिए प्रयासरत है. यह टारगेट प्रशासन ने केंद्र सरकार के ग्रीन मोबिलिटी इनिशिएटिव के तहत लिया है.

गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल किशनगढ़
गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल किशनगढ़
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 10:46 PM IST

चंडीगढ़: शनिवार को चंड़ीगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौलीजागरा के नए स्कूल भवन का भी शुभारंभ किया. मौलीजागरा में आयोजित हुए इस कार्यक्रम से ही उन्होंने वर्चुअल तरीके से गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-12 और गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल किशनगढ़ (Government Model High School Kishangarh) का भी शुभारंभ किया. इन स्कूलों में करीब 5100 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बच्चों को भी संबोधित किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

केंद्रीय गृह मंत्री ने बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व के बारे में भी बताया. उन्होंने इस मौके पर बच्चों को हर घर तिरंगा मुहिम के लिए भी प्रोत्साहित किया और कहा कि हर घर तिरंगा मुहिम का मकसद सभी लोगों में राष्ट्र भावना जगाना है. इसके बाद अमित शाह ने पोषक लड्डू योजना का भी शुभारंभ किया. इस योजना के लाभार्थियों को लड्डू भी बांटे. स्कीम के तहत कुपोषण और एनीमिया से जूझ रही गर्भवती महिलाओं और जच्चा-बच्चा को पोषक भोजन के प्रति जागरूक करना है.

Amit Shah in Chandigarh
अमित शाह ने चंडीगढ़ में चलने वाली नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई.

चंडीगढ़ प्रशासन की पोषक लड्डू स्कीम के तहत अभी तक 9400 गर्भवती महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुकी हैं. इनका रजिस्ट्रेशन चंडीगढ़ के 450 आंगनवाड़ी केंद्रों के तहत हुआ है. आंगनवाड़ी वर्कर इस स्कीम के तहत इन महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए काम करेगें.

केंद्रीय गृह मंत्री ने चंडीगढ़ के मौलीजागरा से सेक्टर- 43 में बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग की आधारशिला भी रखी. इस पार्किंग में करीब 13 सौ गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. जिला अदालत के करीब बनने वाली इस पार्किंग में ना सिर्फ जिला कोर्ट में आने वाले लोग अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे, बल्कि इसका आईएसबीटी-43 में आने वाले लोग भी लाभ उठा सकेंगे. साथ ही इसके आसपास के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.

Amit Shah in Chandigarh
अमित शाह ने तीन नये स्कूलों का उद्घाटन किया.

चंडीगढ़: शनिवार को चंड़ीगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौलीजागरा के नए स्कूल भवन का भी शुभारंभ किया. मौलीजागरा में आयोजित हुए इस कार्यक्रम से ही उन्होंने वर्चुअल तरीके से गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-12 और गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल किशनगढ़ (Government Model High School Kishangarh) का भी शुभारंभ किया. इन स्कूलों में करीब 5100 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बच्चों को भी संबोधित किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

केंद्रीय गृह मंत्री ने बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व के बारे में भी बताया. उन्होंने इस मौके पर बच्चों को हर घर तिरंगा मुहिम के लिए भी प्रोत्साहित किया और कहा कि हर घर तिरंगा मुहिम का मकसद सभी लोगों में राष्ट्र भावना जगाना है. इसके बाद अमित शाह ने पोषक लड्डू योजना का भी शुभारंभ किया. इस योजना के लाभार्थियों को लड्डू भी बांटे. स्कीम के तहत कुपोषण और एनीमिया से जूझ रही गर्भवती महिलाओं और जच्चा-बच्चा को पोषक भोजन के प्रति जागरूक करना है.

Amit Shah in Chandigarh
अमित शाह ने चंडीगढ़ में चलने वाली नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई.

चंडीगढ़ प्रशासन की पोषक लड्डू स्कीम के तहत अभी तक 9400 गर्भवती महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुकी हैं. इनका रजिस्ट्रेशन चंडीगढ़ के 450 आंगनवाड़ी केंद्रों के तहत हुआ है. आंगनवाड़ी वर्कर इस स्कीम के तहत इन महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए काम करेगें.

केंद्रीय गृह मंत्री ने चंडीगढ़ के मौलीजागरा से सेक्टर- 43 में बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग की आधारशिला भी रखी. इस पार्किंग में करीब 13 सौ गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. जिला अदालत के करीब बनने वाली इस पार्किंग में ना सिर्फ जिला कोर्ट में आने वाले लोग अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे, बल्कि इसका आईएसबीटी-43 में आने वाले लोग भी लाभ उठा सकेंगे. साथ ही इसके आसपास के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.

Amit Shah in Chandigarh
अमित शाह ने तीन नये स्कूलों का उद्घाटन किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.