चंडीगढ़: देश के किसानों को संकट से उभारने के लिए केंद्र से लेकर विभिन्न प्रदेशों की सरकारें लगी हुई हैं. इसी कड़ी में किसानों को लेकर सरकार ने क्या-क्या योजनाएं बनाई हैं. उस पर आज ईटीवी भारत ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ खास बातचीत की.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से सजग है. कभी भी किसानों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान हुए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए कई तरह के ऐलान किए हैं. जिनका आने वाले वक्त में असर भी देखने को मिलेगा.
'बासमती चावल के निर्यात में कोई दिक्कत नहीं'
खास बातचीत के दौरान जब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हरियाणा के किसानों की बासमती चावल के निर्यात नहीं होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बासमती चावल के निर्यात को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. कॉमर्स मिनिस्ट्री के साथ मिलकर बासमती चावल के निर्यात में कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.
हरियाणा में बासमती चावल
भारत की लंबे चावल की एक बेहतरीन किस्म है. जिसे बासमती के नाम से जाना जाता है. हरियाणा में देश का सबसे बेस्ट क्वालिटी का बासमती चावल का उत्पादन होता है. अपने खास स्वाद और खुशबू के लिए प्रसिद्ध बासमती चावल की डिमांड दुनिया भर के कई देशों में होती है. लिहाजा हरियाणा में होने वाला बासमती चावल दुनिया के कई हिस्सों में निर्यात किया जाता है. भारत के बाद पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश बासमती चावल का उत्पादन करते हैं.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले योगेन्द्र यादव- वित्त मंत्री की घोषणा में किसानों की प्रमुख मांगों में से एक भी नहीं