चंडीगढ़: विरोध के चलते चंडीगढ़ में प्रदर्शन होने की भी संभावना है. इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं.
एसएसपी निलंबरी जगदाले ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि चंडीगढ़ पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर इस बारे में सारी रूपरेखा तैयार कर ली है. इस कार्रवाई में चंडीगढ़ नगर निगम के करीब 600 कर्मचारी शामिल होंगे.
ये भी पढ़िए: सिरसा में रैन बसेरों पर लटके ताले, ठिठुरती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब
वहीं चंडीगढ़ पुलिस के भी 500 से 600 जवान उनके साथ रहेंगे. पुलिस की ओर से कार्रवाई सुबह 6:00 बजे से शुरू कर दी जाएगी जो शुक्रवार रात तक जारी रहेगी. इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस की ओर से शहर को कई सेक्टर में बांटा गया है और हर एक सेक्टर में एक स्पेक्टर अपनी टीम को लीड करेगा साथ ही तीन डीएसपी को भी इस कार्रवाई के लिए तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस की ओर से यह कोशिश की जाएगी की कोई भी व्यक्ति शहर की शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश ना करें और अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़िए: दादरी के 'ओल्ड बॉय' की फिटनेस देख छूट जाएंगे आपके पसीने