हरियाणा/हरिद्वार: गर्मी बढ़ने के साथ ही हरिद्वार के गंगा घाटों पर यात्री स्नान के लिए बड़ी संख्या में आ रहे (ganga river in haridwar) हैं. वहीं, नीलधारा में भी यात्री गोता लगाने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज हरियाणा से आये दो युवक नीलधारा को पारकर बीच टापू पर चले गए. इस दौरान अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से दोनों टापू पर फंस गए. युवकों के साथियों के सूचना देने पर जल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सकुशल बाहर निकाला.
जानकारी अनुसार दौलताबाद, गुरुग्राम के रहने वाले देवेंद्र और कर्मवीर अपने दोस्तों के साथ आज हरिद्वार घूमने आए (Two Haryana people stranded in Ganges) थे. यह सभी लोग सप्त ऋषि क्षेत्र में एक आश्रम में रुके थे. शाम करीब 6 बजे यह लोग नीलधारा में नहाने चले गए. इस दौरान देवेंद्र और कर्मवीर कम पानी होने के चलते नीलधारा को पार कर बीच में बने एक टापू पर चले गए, लेकिन इसी दौरान गंगा का जलस्तर एकाएक बढ़ गया और दोनों बीच गंगा में जाकर फंस गए.
वहीं, देखते ही देखते गंगा का जलस्तर और बढ़ने लगा, जिससे इनके साथ आए युवकों की चिंता बढ़ गई. जिसके बाद उन्होंने सप्त ऋषि चौकी पुलिस के साथ जल पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर मोटर बोट लेकर पहुंचे हेड कांस्टेबल अतुल और गोताखोरों ने नीलधारा में उतर वोट से दोनों युवकों को सकुशल घाट पर लेकर पहुंचे. जिसके बाद उनके साथ आए लोगों की जान में जान आई.