नाहन: चंडीगढ़-कालाअंब-पांवटा साहिब एनएच-7 पर नाहन से करीब चार किलोमीटर दूर गोसदन के समीप एचआरटीसी की बस पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 12 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज नाहन में भर्ती कराया गया है. जहां तीन यात्रियों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
हादसे की खबर सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचे. विस अध्यक्ष ने घायलों से मिलने के बाद डॉक्टरों से चर्चा करते हुए घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का निर्देश भी दिया. जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे-7 पर तेज गति से जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पहले हरिद्वार से मनाली जा रही एचआरटीसी की सुंदर नगर डिपो की बस से टकराया. उसके बाद नाहन डिपो की बस नंबर एचपी 18 बी 7342 के ऊपर पलट गया.
इस हादसे में बस में सवार रवि कुमार पुत्र दीपक शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी बीएसएनएल कॉलोनी नाहन, रजिया पत्नी इसहाक खान उम्र 39 साल निवासी कालाअंब, यूपी निवासी अखिलेश पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष, हरियाणा निवासी सुरजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह उम्र 45 वर्ष, अनिल कुमार पुत्र बिहारी लाल उम्र 33 वर्ष निवासी सरकाघाट हिमाचल प्रदेश, रामप्रताप पुत्र केहर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी पांवटा साहिब, कौशल्या पत्नी धनवीर उम्र 55 वर्ष निवासी धौला कुआं, धनवीर सिंह पुत्र राजाराम उम्र 69 वर्ष निवासी धौला कुआं, सुखप्रीत सिंह पुत्र माडू उम्र 6 वर्ष निवासी नयनपुर साढोरा हरियाणा, तमन्ना पुत्री दिनेश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी मोगीनंद, दीपा ठाकुर पत्नी धर्मपाल उम्र 30 वर्ष आमवाला नाहन, गुरमुख सिंह पुत्र सावन राम उम्र 59 वर्ष निवासी नैनपुर यमुनानगर हरियाणा घायल हुए हैं. सभी घायलों का उपचार डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में हो रहा है.
ये भी पढ़िए: पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ की फिसली जुबान,सीएए पर बीजेपी के जागरुकता अभियान को बताया नौटंकी