ओलंपिक पदक विजेताओं से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टोक्यो ओलंपिक में गए भारतीय दल से मुलाकात करेंगे. भारतीय दल आज लाल किले पर हो रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल है. इससे पहले शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चाय के लिए भारतीय दल को बुलाया था.
75वां स्वतंत्रता दिवस: हरियाणा में आज किसान करेंगे ट्रैक्टर परेड
देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के इस मौके पर हरियाणा में किसान अपनी ट्रैक्टर परेड (farmer tractor parade) अलग से करेंगे. जींद में महिलाएं इस ट्रैक्टर परेड को लीड करेंगी, जिसके लिए 14 अगस्त को उन्होंने बाकायदा रिसर्सल भी की गई है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद में फहराएंगे तिरंगा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में तिरंगा फहराएंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं सीएम का विरोध करने वाले किसानों को रोकने के लिए भी खास व्यवस्था की गई है.
कैब सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी
कैब सर्विस मुहैया कराने वाली पॉपुलर कंपनी ओला मार्केट में ई—स्कूटर लॉन्च करेगी. इसे लेकर कंपनी समेत ग्राहक हर कोई उत्साहित हैं. ऐसे में ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए लोगों से रंगों को लेकर सुझाव मांगा था. उन्होंने इस सिलसिले में ट्वीट कर पसंदीदा रंगों के बारे में बताने को कहा था.
IND Vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच का चौथा दिन आज
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 364 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 391 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कप्तान जो रूट 180 रन बनाकर नॉट आउट रहे. जबकि भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.