27 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में-
1. रोहतकः बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान कल- नरेंद्र तोमर
बीजेपी के हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर ने कहा कि पार्टी ने सभी 90 उम्मीदवार तय कर लिए हैं. कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा.
2. दिल्लीः कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में टिकटों पर मंथन हुआ. मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा भी शामिल हुए.
3. रोहतकः मुख्यमंत्री ने हुड्डा को कहा मौसमी देशभक्त
मुख्यंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में धारा 370 को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मौसमी देशभक्त अब धारा 370 का विरोध कर रहे हैं.
4. नूंहः मुख्यमंत्री ने किसानों से किया चुनावी वादा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान सम्मेलन में किसानों से चुनावी वादा करते हुए कहा कि किसानों का फसली बढ़ाया जाएगा.
5. पलवलः बीजेपी सरकार किसान हितैषि सरकार है- सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल में किसान सम्मेलन में कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा से किसान हितैषि सरकार रही है. केंद्र सरकार ने भी किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं.
6. फतेहाबादः बीजेपी में शामिल हुए लोग ही दिखाएंगे बीजेपी को औकात- अभय चौटाला
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि जिन लोगों को बीजेपी ने टिकट का वादा करके अपनी पार्टी में शामिल किया वही लोग बीजेपी को उसकी औकात दिखाएंगे.
7. चंडीगढ़ः हम अकाली दल से गठबंधन के लिए तैयार- दुष्यंत
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हम अकाली दल से गठबंधन को लेकर पॉजिटिव हैं. अगर वो हमारे साथ आएंगे तो हमारी ताकत बढ़ेगी.
8. चंडीगढ़ः 29 सितंबर को आएगी जेजेपी की दूसरी लिस्ट
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी की दूसरी लिस्ट 29 सितंबर को आएगी. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी एक लिस्ट जारी की है लेकिन ये लिस्ट पहले वाली से काफी बड़ी होगी.
9. सिरसाः कर्णदेव कंबोज ने कहा SYL की वजह से नहीं हुआ अकाली दल से गठबंधन
मंत्री कर्णदेव कंबोज ने अकाली दल से गठबंधन को लेकर कहा कि वो एसवाइएल के पानी को लेकर हरियाणा के हक में नहीं थे इसलिए हमने उनसे गठबंधन नहीं किया.
10. फरीदाबादः पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
फरीदाबाद में पुलिस ने आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. और सघन तलाशी अबियान चलाया जा रहा है.